scriptकांग्रेस मनाएगी 26 को विश्वासघात दिवस | sachin attack | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस मनाएगी 26 को विश्वासघात दिवस

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे देश में केन्द्र की भाजपा सरकार की चार साल की विफलताओं को लेकर 26 मई को ‘विश्वासघात दिवस’ आयोजित किया जाएग

जयपुरMay 24, 2018 / 08:05 pm

rahul

sachin

कांग्रेस मनाएगी 26 को विश्वासघात दिवस

जयपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे देश में केन्द्र की भाजपा सरकार की चार साल की विफलताओं को लेकर 26 मई को ‘विश्वासघात दिवस’ आयोजित किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की समस्त जिला कांग्रेस कमेटियों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है।
पायलट ने कहा कि 26 मई को केन्द्र की नकारा भाजपा सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की वादाखिलाफी तथा जनविरोधी नीतियों के कारण समाज का प्रत्येक वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है तथा जनता को पूरी तरह से आभास हो गया है कि भाजपा ने उसके साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि विगत् चार वर्षों में भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग करने के साथ ही संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन में विफलता, मुद्रास्फीति को रोकने में विफलता, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि, किसानों की दुर्दशा से देश में त्रासदी आ गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विपक्ष में होने पर दायित्व बनता है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाए तथा भाजपा को बेनकाब करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉंधी ने आह्वान किया है कि 26 मई को देशभर में जिला स्तर पर विश्वासघात दिवस आयोजित किया जाए, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश की समस्त जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से जिला स्तर पर विश्वासघात दिवस आयोजित कर भाजपा सरकार के शासन की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज भी तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी हो रही है और आम जन की जेब पर डाका डाला जा रहा है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड रहा है

Home / Jaipur / कांग्रेस मनाएगी 26 को विश्वासघात दिवस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो