scriptसियासी घमासान: पहली बार बोले सचिन पायलट- पद की लड़ाई नहीं, आत्म सम्मान की बात थी | sachin pilot statement on rajasthan crisis | Patrika News
जयपुर

सियासी घमासान: पहली बार बोले सचिन पायलट- पद की लड़ाई नहीं, आत्म सम्मान की बात थी

सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सचिन पायलट मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी शिकायतों का समाधान होगा। पार्टी पद देती है तो ले भी सकती है।

जयपुरAug 10, 2020 / 11:01 pm

Kamlesh Sharma

sachin_pilot.jpg
जयपुर। सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी शिकायतों का समाधान होगा। पार्टी पद देती है तो ले भी सकती है। लड़ाई पद की नहीं आत्मसम्मान की थी। अपने अनुभव आलाकमान को बताना चाहता था।
उन्होंने ने कहा कि जिन लोगों ने मेहनत की उन लोगों की सरकार में भागीदारी होनी चाहिए। कभी गलत भावना और भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। जो वादे करके सत्ता में आए उसे पूरा करेंगे।
पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है की कांग्रेस अध्यक्षा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विस्तार से चर्चा की। साथी विधायकों की बातों को हमने सामने रखा। मुझे आश्वासित किया गया है कि तीन सदस्यीय की कमेटी जल्द इन तमाम मुद्दों का समाधान करेगी। ये सैद्धांतिक मुद्दे थे। उन्होंने कहा कि मुझे पद की लालसा नहीं है।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राजनीति में संयम जरूरी
पायलट ने कहा कि राजनीति में संयम जरूर रखना चाहिए। घर का विवाद घर मे निपट गया है। हम सत्ता संगठन के मुद्दे रेखांकित करना चाहते थे। पिछले कुछ समय से हम दिल्ली में थे। आलाकमान ने हर मुद्दे पर हमसे बात की है। देशद्रोह के मुकदमे से आहत हुआ। जिस तरह की बाते बोली गई उससे आश्चर्य हुआ था। अब समिति हमारी बात सुनेगी। मैंने भी 18, 20 साल राजनीति को दिए हैं। पद की लालसा नही लेकिन मान सम्मान जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो