scriptसंस्कृत विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक बढ़ाई | Sanskrit University extended admission process till 12 October | Patrika News
जयपुर

संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक बढ़ाई

शास्त्री और आचार्य में हो सकेंगे प्रवेश

जयपुरSep 22, 2020 / 02:51 pm

Rakhi Hajela

संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक बढ़ाई
शास्त्री और आचार्य में हो सकेंगे प्रवेश

बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अब 12 अक्टूबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री व आचार्य कक्षाओं के लिए वेद, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है। योग विज्ञान विषय में बीए व एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। यादव ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है, वे भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो