scriptदस दिन में दूसरी बार बढ़ाए सरस घी के दाम, जानें नई दरें | Saras deshi ghee price 10 rupees increase per kilogram | Patrika News
जयपुर

दस दिन में दूसरी बार बढ़ाए सरस घी के दाम, जानें नई दरें

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरJan 07, 2019 / 09:52 pm

pushpendra shekhawat

deshi ghee

दस दिन में दूसरी बार बढ़ाए सरस घी के दाम, जानें नई दरें

देवेन्द्र शर्मा / जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के दामों में फिर से 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह वृृद्धि सरस घी के सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक्स पर लागू होगी। नई दरें आठ जनवरी सुबह से लागू हो गई हैं। गौरतलब है कि गत 28 दिसंबर को ही डेयरी फैडरेशन ने दस रुपए की बढ़ोतरी की थी। पिछले दस दिन में दूसरी बार बढ़ोतरी की है।
डेयरी फैडरेशन के उप प्रबन्धक (जनसम्पर्क) विनोद गेरा ने बताया कि सरस घी का एक लीटर मोनोकार्टन पैक 365 रुपए के स्थान पर अब 375 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 184 रुपए के स्थान पर अब 189 रुपए में मिलेगा। 5 लीटर टिन पैक 1825 रुपए के स्थान पर अब 1875 रुपए में मिलेगा। इसी प्रकार सरस साधारण घी का 15 किलो टीन पैक 5625 रुपए के स्थान पर 5775 रुपए मेें मिलेगा। सरस गाय के घी के कंज्यूमर पैक, 5 लीटर टिन पैक और 15 किलोग्राम टिन पैक में भी 10 रुपए प्रति लीटर/किलोग्राम की दर से वृद्धि की है। गाय के घी का एक लीटर मोनोकार्टन पैक 425 रुपए के स्थान पर अब 435 रुपए में मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो