scriptSeavere Heatwave in Rajasthan: मरूधरा में आसमानी आग का तांडव | Patrika News
जयपुर

Seavere Heatwave in Rajasthan: मरूधरा में आसमानी आग का तांडव

पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिन रेड अलर्ट
14 जिलों में भयंकर लू की चेतावनी
जयपुर में भी कल से तीन दिन रेड अलर्ट जारी

जयपुरMay 23, 2024 / 11:11 am

anand yadav

पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिन रेड अलर्ट
14 जिलों में भयंकर लू की चेतावनी
जयपुर में भी कल से तीन दिन रेड अलर्ट जारी

जयपुर। प्रदेशभर में गर्मी कहर बरपा रही है। वहीं आगामी तीन चार दिन प्रदेश पर भारी रहने वाले हैं। पश्चिमी राजस्थान के जिले भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं और अधिकांश जिले गर्मी के कारण भट्टी की तरह तप रहे हैं। सूर्योदय के साथ शुरू हो रहा तपन का असर सूर्यास्त के बाद तक भी महसूस हो रहा है और अगले तीन चार दिन आग उगल रही गर्मी से राहत की उम्मीद भी फिलहाल नजर नहीं आ रही है। मौसम केंद्र ने अगले 72 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में दिन में पारा 47 डिग्री के पार रहने की आशंका को लेकर 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के शेष भागों में भी भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट है।
प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में गर्मी और लू के चलते जनजीवन पस्त हो गया है। दिन में लू के कारण लोग घरों में कैद हो रहे हैं तो सड़कों पर आवाजाही कम रहने पर मानों कर्फ्यू जैसे हालात बन चुके हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वी पाकिस्तान की ओर से प्रदेश में पहुंच रही सतही गर्म हवा के कारण प्रदेश में दिन के तापमान में रेकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। विंड पैटर्न में बदलाव नहीं होने के कारण अगले तीन चार दिन और प्रदेशवासियों को भयंकर लू की मार झेलना तय है।
14 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में कल से तीन दिन रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर जिले में कल से लू का असर तेज होने की आशंका को लेकर अगले तीन दिन तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लू के कारण शहरवासियों ने अब दिनचर्या में बदलाव कर लिया है। सूर्यास्त के बाद भी लू के थपेड़े लोगों को महसूस हो रहे हैं वहीं गर्मी के कारण टंकियों में स्टोरेज पानी भी अब उबलने लगा है। दिन में शहर की सड़कों पर पसरते सन्नाटे से कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं।
बीती रात कहां कितना रहा पारा
बीती रात फलोदी में सर्वाधिक 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। जैसलमेर 33.3, बाड़मेर 32.2, जालोर 34.2, जयपुर 32.2, डबोक 32.3, डूंगरपुर 33.5, करौली 32.5, जोधपुर 31.6, चूरू 31.4, धौलपुर 31.7, अलवर 30.5, भीलवाड़ा 31.7, कोटा 33.6, डबोक 32.3, सिरोही 29.2, अजमेर 29.8, श्रीगंगानगर 28.3, संगरिया 28.9 और माउंट आबू में 26.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
जयपुर में मई माह में 10 साल में न्यूनतम तापमान
2023- 17.3
2022- 18.9
2021- 19.4
2020- 21.6
2019- 22.0
2018- 24.4
2017- 21.0
2016- 21.5
2015- 22.4
2014- 19.8

जयपुर में मई माह में अधिकतम तापमान
2023- 43.5
2022- 45.6
2021- 42.6
2020- 45.0
2019- 45.2
2018- 45.4
2017-45.1
2016- 46.5
2015- 45.9
2014- 45.4
  • तापमान डिग्री सेल्सियस में

Hindi News/ Jaipur / Seavere Heatwave in Rajasthan: मरूधरा में आसमानी आग का तांडव

ट्रेंडिंग वीडियो