यहां रहेगी पाबंदी - स्टेच्यू सर्कल से राजस्थान विधानसभा तक - विधानसभा भवन के चारों तरफ
- राजस्थान सचिवालय परिसर के चारों तरफ - अशोक नगर थाने से तिलक मार्ग, वानिकी पथ, सहदेव मार्ग, सिविल लाइंस रेलवे क्रासिंग से राजभवन सर्कल तक
- राजभवन सर्कल से राममंदिर होते हुए हवा सड़क राम नगर चौराहा तक
- राजस्थान सचिवालय परिसर के चारों तरफ - अशोक नगर थाने से तिलक मार्ग, वानिकी पथ, सहदेव मार्ग, सिविल लाइंस रेलवे क्रासिंग से राजभवन सर्कल तक
- राजभवन सर्कल से राममंदिर होते हुए हवा सड़क राम नगर चौराहा तक
- राजभवन सर्कल से अजमेर रोड टी प्वाइंट होते हुए नाटाणियों का चौराहा से सिविल लाइन पानी की टंकी तक सड़क व फुटपाथ पाबंदी का यह तर्क
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) भरतलाल मीना ने आदेश में बताया कि देश में आतंकवादी घटनाओं और सचिवालय पर आए दिन कर्मचारियों के, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के धरने, प्रदर्शन, रैली आयोजित होती रहती हैं। इससे जन शांति भंग होने का अंदेशा है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) भरतलाल मीना ने आदेश में बताया कि देश में आतंकवादी घटनाओं और सचिवालय पर आए दिन कर्मचारियों के, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के धरने, प्रदर्शन, रैली आयोजित होती रहती हैं। इससे जन शांति भंग होने का अंदेशा है।
कोरोना भी रही वजह
वहीं जिले में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण भी इस पाबंदी की मुख्य वजह माना जा रहा है। गौरतलब है कि जयपुर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को भी यहां 414 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में यह सबसे संक्रमित जिला हो गया है। 24 घंटे में इतने संक्रमित दूसरी लहर के दौरान मिले थे।
वहीं जिले में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण भी इस पाबंदी की मुख्य वजह माना जा रहा है। गौरतलब है कि जयपुर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को भी यहां 414 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में यह सबसे संक्रमित जिला हो गया है। 24 घंटे में इतने संक्रमित दूसरी लहर के दौरान मिले थे।