scriptपरीवीक्षाकाल पूरा कर चुके वरिष्ठ अध्यापक होंगे स्थाई | Senior teacher who has complet probation will be permanenent | Patrika News
जयपुर

परीवीक्षाकाल पूरा कर चुके वरिष्ठ अध्यापक होंगे स्थाई

संयुक्त निदेशक जयपुर संभाग ने मांगी सूचना, आरपीएससी से चयनित हैं वरिष्ठ अध्यापक

जयपुरMay 23, 2020 / 11:04 am

MOHIT SHARMA

Senior teacher who has complet probation will be permanenent
जयपुर। आरपीएससी 2016 से चयनित वरिष्ठ अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर संभाग में कार्यरत इन शिक्षकों का अब स्थाईकरण किया जाएगा। विभाग ने इनकी सूचना मांगी है। इन वरिष्ठ अध्यापकों के विषयवार अप्रेल 2018 में नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। अब इन्हे स्थाई किया जाएगा। इसके लिए संयुक्त निदेशक जयपुर संभाग ने जयपुर, अलवर और दौसा के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से इन वरिष्ठ अध्यापकों की जानकारी मांगी है।
इन वरिष्ठ अध्यापकों का प्राबेशन काल का कक्षा 8 और 10 का सत्रवार बोर्ड परीक्षा परिणाम भी मांगा गया है। इसके साथ ही परीवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी का नाम, पद, विषय, मूल मेरिट, संशोधित मेरिट क्रमांक, जन्म तिथि, पिता का नाम, कार्यग्रहण तिथि, कब से कब तक परीवीक्षा में रहे, अवकाश आदि की भी जानकारी मांगी है। अब इन शिक्षकों का स्थाईकरण किया जाएगा। इसके बाद इन्हें नए स्थान पर भी भेजा जा सकता है। शिक्षकों से भी उनकी पूरी जानकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगी है। अब इस जानकारी को संयुक्त निदेशक कार्यालय जयपुर संभाग के यहां भेजा जाएगा।

Home / Jaipur / परीवीक्षाकाल पूरा कर चुके वरिष्ठ अध्यापक होंगे स्थाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो