scriptशंकर रम रियो पहाड़ा में…  शिवशंकर की सजाई झांकी | Shankar Rum Riyo Pahada mein ... decorated tableau of Shivshankar | Patrika News
जयपुर

शंकर रम रियो पहाड़ा में…  शिवशंकर की सजाई झांकी

कार्यक्रम में रितेश शर्मा ने शंकर रम रियो रे पहाड़ा में…, मेवाड़ी राणा भजनां सं लागै मीरा मीठी…, भोला भांग तुम्हारी, बाबा भोलेनाथ मेरी नैयां को उबारो ना…, जग का सहारा तू गौरा का प्यारा तू… आदि भजनों की प्रस्तुति देकर भोले बाबा को रिझाया।

जयपुरAug 06, 2020 / 07:34 pm

Gaurav Mayank

शंकर रम रियो पहाड़ा में...  शिवशंकर की सजाई झांकी

शंकर रम रियो पहाड़ा में…  शिवशंकर की सजाई झांकी

जयपुर। गलता में श्रीनिवास के बालाजी (Shrinivas ke balaji) स्थित श्याम डूंगरी (shyam dungri) में सावन अनुष्ठान की पूर्णाहुति (sawan ki puranhuti) पर शिव शंकर दरबार का शृंगार कर उन्हें भोग लगाया गया। कार्यक्रम संयोजक मोहन लाल सीमावत ने बताया कि पूरे सावन माह में भोले बाबा का शृंगार कर उनकी पूजा-अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि सावन अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर शिव शंकर दरबार का मोगरा, गुलाब आदि से आकर्षक शृंगार किया गया। उन्होंने बताया कि अमित शर्मा ने शिवजी की मूर्ति पर उनके रूप के आकृति की भी उकेरी। इस मौके पर कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रितेश शर्मा ने शंकर रम रियो रे पहाड़ा में…, मेवाड़ी राणा भजनां सं लागै मीरा मीठी…, भोला भांग तुम्हारी, बाबा भोलेनाथ मेरी नैयां को उबारो ना…, जग का सहारा तू गौरा का प्यारा तू… आदि भजनों की प्रस्तुति देकर भोले बाबा को रिझाया। वहीं उमा शर्मा ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। राजेश शर्मा ने बताया कि शंकरजी को मिश्री मावा, रसगुल्ले, कचोरी, पूड़ी-सब्जी का भोग लगाया। इस मौके पर आशीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, महेश नारायण शर्मा, रोशन लाल शर्मा, राहुल शर्मा, विशाल शर्मा, अजीत शर्मा, अमित शर्मा, मुंजाल आदि मौजूद थे।

Home / Jaipur / शंकर रम रियो पहाड़ा में…  शिवशंकर की सजाई झांकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो