scriptShastri Nagar Rape Case : रेप पीड़ित मासूम के पिता बोले- शांति बनाए रखें, सब गुस्से में हैं लेकिन हमें मिलजुल कर रहना है | Shastri Nagar Rape Case : 7 Year Old Girl Rape in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Shastri Nagar Rape Case : रेप पीड़ित मासूम के पिता बोले- शांति बनाए रखें, सब गुस्से में हैं लेकिन हमें मिलजुल कर रहना है

Shastri Nagar Rape Case : मेरी बेटी के साथ बहुत गलत हुआ, ( Shastri Nagar Rape Case ) दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए। ताकि कोई दूसरी बच्ची ऐसे दरिंदों की शिकार न बने। सच है कि घटना से हर कोई गुस्से में है, लेकिन हमें मिलजुलकर रहना है, अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें…

जयपुरJul 03, 2019 / 11:02 am

dinesh

Shastri Nagar Rape Case
जयपुर। मेरी बेटी के साथ बहुत गलत हुआ, ( Shastri Nagar ar Rape Case) दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए। ताकि कोई दूसरी बच्ची ऐसे दरिंदों की शिकार ( Rape ) न बने। सच है कि घटना से हर कोई गुस्से में है, लेकिन हमें मिलजुलकर रहना है, अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। यह कहना है दरिंदगी का शिकार हुई सात वर्षीय मासूम ( minor rape ) के परिजन का। पिता का कहना है कि बच्ची सुरक्षित है और इलाज चल रहा है। पुलिस अपना काम कर रही है, उन्हें जल्द से जल्द दोषी को पकडऩा चाहिए।
मंगलवार को जेके लोन अस्पताल ( JK Lon Hospital ) में बच्ची के माता-पिता एवं अन्य परिजन थे। कभी राजनेता मिलने आते तो कभी रिश्तेदार। सभी को एक ही बात कहते, दोषी को जल्दी पकड़वाओ, बच्ची अब ठीक है। बच्ची के पिता ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि शाम करीब साढ़े सात-आठ बजे वह बिस्किट लेने के लिए दुकान पर गई थी। रास्ते में एक बाइक सवार एक व्यक्ति उसे मिला, जिसने हेलमेट लगा रखा था। उसने कहा कि मैं तुम्हारे पिता का दोस्त हूं और उसे रुपए भी दिखाए। आरोपी उसे जबरन बाइक पर बिठाकर अमानीशाह नाला ( Amanishah Nala ) ले गया। दो घंटे बाद घर से 20-25 कदम दूर छोडकऱ फरार हो गया। बच्ची घर पर रोती हुई आई, उसके सिर, हाथ व पेट पर चोट के निशान थे। तुरंत पुलिस को सूचित किया तो पीसीआर घर पर आ गई और बच्ची को अस्पताल लेकर गए।
सभी की लाडली और चहेती ( Minor Rape in Jaipur )
तीन बहनें और दो भाइयों में सबसे छोटी पीडि़ता सभी की लाडली और चहेती है। दुखी हैं और एक ही मांग करते हैं दोषी को को तुरंत पकडऩा तो चाहिए ही साथ ही सजा भी जल्द ही मिले। उल्लेखनीय है कि शास्त्रीनगर क्षेत्र की इस घटना के बाद शहर में अफवाहों का दौर भी खूब चला। ऐसे में परिजन की ओर से शांति की अपील की गई।
यह भी पढ़ें

शास्त्री नगर रेप मामला : दिनभर चला हंगामा और अफवाह का दौर, उपद्रव फैलाने के आरोप में 16 गिरफ्तार

अस्पताल में लगा नेताओं का तांता
जेकेलोन में भर्ती बच्ची के बारे में कुशलक्षेम ज्ञात करने मंगलवार को नेताओं का तांता लगा रहा। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ( raghu sharma ) ने बच्ची के निशुल्क उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक महेश जोशी और रफीक खान, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जंगा श्रीनिवास सहित अन्य लोग वहां पहुंचे।
राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमन शर्मा ( Suman Sharma ) ने मंगलवार को जे.के. लोन अस्पताल जाकर बच्ची की कुशलक्षेम ज्ञात की। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जयपुर भाजपा के शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता शहर ने आरोप लगाया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। सरकार जनता की सुरक्षा करने में फेल हो रही है।

Home / Jaipur / Shastri Nagar Rape Case : रेप पीड़ित मासूम के पिता बोले- शांति बनाए रखें, सब गुस्से में हैं लेकिन हमें मिलजुल कर रहना है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो