scriptकोरोना का कहर: 6 स्वास्थ्यकर्मी, 2 सफाईकर्मी और 1 मैस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव | six Health workers positive for coronavirus in jaipur | Patrika News
जयपुर

कोरोना का कहर: 6 स्वास्थ्यकर्मी, 2 सफाईकर्मी और 1 मैस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वॉरियर्स पर कोरोना का हमला लगातार हो रहा है। मंगलवार को सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय और चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल से 6 स्वास्थ्यकर्मी, 2 सफाईकर्मी, 1 मैस में काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव आया है।

जयपुरMay 12, 2020 / 09:05 pm

Kamlesh Sharma

six Health workers positive for coronavirus in jaipur

कोरोना वॉरियर्स पर कोरोना का हमला लगातार हो रहा है। मंगलवार को सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय और चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल से 6 स्वास्थ्यकर्मी, 2 सफाईकर्मी, 1 मैस में काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव आया है।

जयपुर। कोरोना वॉरियर्स पर कोरोना का हमला लगातार हो रहा है। मंगलवार को सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय और चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल से 6 स्वास्थ्यकर्मी, 2 सफाईकर्मी, 1 मैस में काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। इनमें एक रेजिडेंट डॉक्टर शामिल है।
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर की 30 अप्रेल से 6 मई तक महिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर था। डॉक्टर ने 11 मई को सैम्पल दिया, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट मंगलवार को आई। महिला चिकित्सालय की नर्सिंग स्टाफ, वार्ड लेडी 27 से 3 मई तक कोरोना संदिग्ध वार्ड में डयूटी थी।
नगर निगम के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दो फल-सब्जी वाले भी मिले संक्रमित

उसके बाद क्वॉरंटीन में रहीं। 11 मई को सैम्पल भेजा जिसकी 12 को पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसी तरह अस्पताल की ही सफाईकर्मी भी धर्मशला में क्वॉरंटीन थी। इसी तरह जनाना अस्पताल के मेल नर्स 3 अप्रेल से 22 अप्रेल तक आरयूएचएस में ड्यूटी थी।
इस बीच क्वॉरंटीन में भी रहा। 9 मई को जनाना अस्पताल में फिर से ज्वॉइन किया। 11 को सैम्पल जांच के लिए भेजा जिसमें वह पॉजिटिव निकला। इसके अलावा फिमेल नर्स की आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी थी। अस्पताल के ही मैस कर्मचारी और एक अन्य वार्ड लेडी की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

Home / Jaipur / कोरोना का कहर: 6 स्वास्थ्यकर्मी, 2 सफाईकर्मी और 1 मैस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो