जयपुर

Covid-19 से डर के चलते SMS अस्पताल में नहीं आ रहे थे आम बीमारियों के मरीज, अब सरकार ने की ये व्यवस्था

प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमानसिंह अस्पताल ( SMS Hospital ) के प्रमुख विभागों की ओपीड़ी ( SMS Hospital OPD ) सेवाएं राजधानी के कांवटिया, सेठी कॉलोनी और बनीपार्क अस्पताल में स्थानान्तरित की जाएंगी। राज्य सरकार के निर्देशों के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।

जयपुरApr 25, 2020 / 01:19 am

abdul bari

जयपुर
प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमानसिंह अस्पताल ( SMS Hospital ) के प्रमुख विभागों की ओपीड़ी ( SMS Hospital OPD ) सेवाएं राजधानी के कांवटिया, सेठी कॉलोनी और बनीपार्क अस्पताल में स्थानान्तरित की जाएंगी। राज्य सरकार के निर्देशों के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।
एंडोक्रायनोलोजी की ओपीड़ी सेवाएं कांवटियां अस्पताल में

आदेशों के अनुसार सामान्य बीमारियों की ओपीडी सेवाओं के लिए उक्त तीनों अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। जिनमें कार्डियोलोजी, गेस्ट्रोएंट्रोलोजी, न्यूरोलोजी, आप्थलमोलोजी, त्वचा रोग और ईएनटी विभाग शामिल हैं। वहीं एंडोक्रायनोलोजी विभाग की ओपीड़ी सेवाएं कांवटियां अस्पताल में उपलब्ध रहेंगी।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के दिए निर्देश

उक्त तीनों अस्पताल भी पहले से ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबंदृध अस्पताल हैं। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
मरीज डर के कारण यहां नहीं आ रहे थे

बताया जा रहा है कि सवाई मानसिंह अस्पताल में कोविड़ 19 ( COVID-19 ) मरीजों के उपचार और यहां चिकित्सा कर्मियों के लगातार सं क्रमित होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। एसएमएस में कोविड़ ( Coronavirus In Rajasthan ) के मरीजों के कारण सामान्य बीमारियों के मरीज डर के कारण यहां नहीं आ रहे थे।
यह खबरें भी पढ़ें…

लॉकडाउन में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने रमज़ान के मद्देनजर की अपील, कहा- घरों में ही अदा करें तरावीह की नमाज़

बेटा पैदा हुआ तो 5 गांवों में बांट आया बताशे-लड्डू, अब खुद निकला पॉजिटिव तो चारों ओर मचा हड़कंप

कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार ने लिया एक और फैसला, ‘अब, जून माह में भी होगा गेहूं का फ्री वितरण’

Hindi News / Jaipur / Covid-19 से डर के चलते SMS अस्पताल में नहीं आ रहे थे आम बीमारियों के मरीज, अब सरकार ने की ये व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.