script95 साल की मां की ममता के आगे मौत ने भी टेक दिए घुटने, 75 के बेटे और 95 की मां की ईमोशनल स्टोरी रूला देगी | soon after the death of 75-year-old son, 95-year-old mother also died | Patrika News
जयपुर

95 साल की मां की ममता के आगे मौत ने भी टेक दिए घुटने, 75 के बेटे और 95 की मां की ईमोशनल स्टोरी रूला देगी

ग्रामीणों का कहना था कि गुल्ली देवी वैसे तो लक्ष्मीनारायण की चाची थी लेकिन लक्ष्मी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही गुल्ली देवी ने उन्हें गोद ले लिया था। लक्ष्मीनारायण भी गुल्ली देवी की मां की तरह सेवा करते थे। अपने

जयपुरMay 24, 2022 / 11:54 am

JAYANT SHARMA

motherhood_photo_2022-05-24_11-53-42.jpg

जयपुर
जयपुर ग्रामीण से एक ऐसी घटना सामने आई कि उसी के बारे में पूरे ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा जारी है। बुजुर्ग मां की सेवा करने वाला बेटा अचानक काल कवलित हुआ तो कुछ ही देर में मां ने भी प्राण त्याग दिए। बेटे के शव को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण शमशान घाट तक पहुंचे ही थे कि मां के शव बारे में भी सूचना आ पहुंचीं। बाद में मां का शव भी वहां पर लाया गया और दोनो को ग्रामीणों ने भरे मन से अंतिम विदाई दी। पूरे गांव मंे शोक के बीच एक यही चर्चा थी कि मां की ममता फिर से जीत गई। दरअसल पूरा घटनाक्रम जयपुर ग्रामीण के चाकसू क्षेत्र का है।
75 साल का बेटा और 95 साल की थीं मां
दरअसल चाकसू के बड़ली ग्राम पंचायत का यह पूरा घटनाक्रम हैं गांव में रहने वाले 75 साल के लक्ष्मीनारायण जाट की मौत हो गई। इसकी सूचना लक्ष्मीनारायण के सगे संबधियों को मिली तो वे उनके घर पहुंचे और शव को लेकर अंतिम क्रिया के लिए रवाना हो गए। कुछ ही देर में इस बारे में 95 साल की मां गुल्ली देवी को पता चला तो बेटे को पुकारते हुए गुल्ली देवी ने भी प्राण त्याग दिए।
ग्रामीणों का कहना था कि गुल्ली देवी वैसे तो लक्ष्मीनारायण की चाची थी लेकिन लक्ष्मी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही गुल्ली देवी ने उन्हें गोद ले लिया था। लक्ष्मीनारायण भी गुल्ली देवी की मां की तरह सेवा करते थे। अपने हाथ से खाना खिलाते थे और अपने हाथ से ही नित्यकर्म कराते थे। कुछ समय से लक्ष्मीनारायण कुछ बीमार थे और सोमवार को उनकी मौत हो गई। साथ ही मां भी चल बसी। ग्रामीणों ने धार्मिक रीति रिवाजों के साथ मां और बेटे को एक ही चिता पर विदा किया।

Home / Jaipur / 95 साल की मां की ममता के आगे मौत ने भी टेक दिए घुटने, 75 के बेटे और 95 की मां की ईमोशनल स्टोरी रूला देगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो