scriptस्टेट्स फीचर में आएगा बदलाव | States feature will change | Patrika News
जयपुर

स्टेट्स फीचर में आएगा बदलाव

– स्टेट्स फीचर को सिंक करने की तैयारी

जयपुरSep 19, 2019 / 10:10 pm

Khusendra Tiwari

स्टेट्स फीचर में आएगा बदलाव

स्टेट्स फीचर में आएगा बदलाव

– इंस्टा की तरह अब वॉट्सअप पर भी शेयर होगा स्टेट्स
– वॉट्सअप पर आएगा स्टेट्स म्यूट और हिडन फीचर

जयपुर. लोगों के बीच सोशल मीडिया को लेकर दीवानगी लगातार बढ़ रही है। लोग अपनी हर अपडेट को अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत से लोगों को अपनी कुछ अपडेट्स नहीं देना चाहते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब फेसबुक अपने तीनों एप्स वॉट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेट्स फीचर में अपडेट लाने की कोशिश कर रहा है। खास बात यह है कि जल्द ही अब वॉट्सअप यूजर्स को नई सौगात मिलने वाली है। इसके तहत अब वॉट्सअप यूजर्स को जल्द ही स्टेट्स फीचर में म्यूट और हिडन फीचर मिलने वाला है। इसके जरिए यूजर्स अपने मुताबिक अपने इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार वॉट्सएप के लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन में म्यूटेड स्टेटस को हाइड करने का नया फीचर दिया जा रहा है। पिछले कई महीनों से यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में था और अब इस फीचर को टेस्टिंग के लिए ऐनेबल कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से वॉट्सअप स्टेटस सेक्शन से म्यूटेड स्टेटस को हाइड किया जा सकता है। अभी म्यूट किया गया स्टेटस सबसे नीचे दिखाई देता है लेकिन इस फीचर के आने के बाद यह पूरी तरह से हाइड हो जाएगा। अपडेट को व़ॉट्सअप के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.260 में एक यूजर द्वारा स्पॉट किया गया है। वीबीटी इंफो से मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सअप संभवत हाइड म्यूटेड स्टेटस अपडेट को रोल आउट कर रहा है।
फेसबुक स्टोरीज बन सकता है वॉट्सअप स्टेट्स
मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में फेसबुक अपने तीनों एप फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप को एक करने का विजन लेकर चल रहा है। वॉट्सअप स्टेट्स में होने वाले बदलाव को इसी दिशा में नया कदम बताया जा रहा है। अब फेसबुक इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सअप का स्टेट्स भी तीनों एप पर सिंक किया जा सकता है। एक बार वॉट्सएप स्टेटस फेसबुक स्टोरी के तौर पर पोस्ट होने के बाद 24 घंटों के लिए रहेगा। वॉट्सऐप स्टेटस को कई बार फेसबुक स्टोरी के तौर पर शेयर किया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि ओरिजनल वॉट्सऐप स्टेटस को डिलीट करने के बाद भी फेसबुक स्टेटस मौजूद रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो