scriptSummer Classes: बच्चे घर बैठे ज्वॉइन कर सकेंगे Free Online Hobby Classes | Summer fastival: Online free hobby classes will start tomorrow at jkk | Patrika News
जयपुर

Summer Classes: बच्चे घर बैठे ज्वॉइन कर सकेंगे Free Online Hobby Classes

जेकेके में ‘ऑनलाइन लर्निंग-चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल’घर बैठे बच्चे ले सकेंगे हिस्सा14 मई से लगेंगी क्लॉसेज, विषय विशेषज्ञ देंगे टिप्स

जयपुरMay 13, 2020 / 10:30 pm

SAVITA VYAS

जयपुर। कोरोना काल में बच्चों बोर हो गए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 14 मई से आप मस्ती की पाठशाला ज्वॉइन कर सकते हैं वो भी घर बैठें।
जवाहर कला केंद्र में बच्चों के लिए ऑनलाइन लर्निंग- चिल्ड्रंस समर फेस्टिवल का आगाज 14 मई से होगा। ऑनलाइन प्रोग्राम शनिवार 27 जून तक आयोजित किया जाएगा। सेशंस में हिस्सा लेने के लिए ना कोई एंट्री फीस है और ना ही कोई फार्म भरने या रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यता होगी। इसके प्रोग्राम जेकेके के फेसबुक पर लाइव दिखाए जाएंगे और बाद में यूट्यूब पर भी प्रदर्शित किये जाएंगे। विजुअल आट्र्स लर्निंग फील्ड विशेषज्ञों की ओर से 18 मई से 23 जून तक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार परफ वार्मिंग आट्र्स लर्निंग 14 मई से 27 जून तक शाम 5 बजे से 6 बजे आयोजित की जाएगी। जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रबंधन ने ऑनलाइन लर्निंग का फैसला किया है। ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत 14 मई से 16 मई तक थियेटर सेशन के साथ होगी। इसका संचालन विशाल भट्ट, राजू कुमार और अनुरंजन शर्मा करेंगे। परफ ॉर्मिंग आट्र्स लर्निंग जयपुर कथक सेशन का संचालन 21 से 23 मई तक नमिता जैन करेंगी और 28 मई से 30 मई तक प्रीति दूबे, आयुषि दीक्षित और नीरज सरना थियेटर सेशंस का संचालन करेंगे। वहीं 4 से 6 जून तक अनिता प्रधान फॉक नृत्य सेशन का संचालन करेंगी और 11 से 13 जून तक थियेटर सेशन का संचालन चित्रार्थ मिश्रा और मुदित त्रिपाठी करेंगे। संगीत वाद्ययंत्र सीखने के इच्छुक बच्चे 18 से 20 जून तक तबला वादन सेशन में हिस्सा ले सकते हैं। जिसका संचालन अनुराधा पॉल और अंकित पारिख करेंगे। वहीं 25 से 27 जून तक आयोजित होने वाले गिटार सेशन में पवन गोस्वामी बच्चों को गिटार बजाने के गुर सिखाएंगे।
विजुअल आट्र्स लर्निंग की शुरुआत कैलिग्राफ ी के साथ 18 मई को हरिशंकर बालोठिया करेंगे। इसके बाद 19 मई को मनोज जोशी फ ड़ पेंटिंग सिखाएंगे और 25 मई को सुरभि सोनी पेंटिंग ऑन नेचुरल फ ाइबर पर सेशन लेंगी। 26 मई को खुश नारायण जांगिड़ ट्रेडिशनल मिनीचर पेंटिंग और 1 जून को निकाहत तसनीम काजी एब्सट्रेक्ट पेंटिंग, विजय कुमावत के गाइडेंस में 2 जून को चारकोल पेंटिंग, 8 जून को पवन और गिरीश चौरसिया वॉटर कलर पेंटिंग सहित अन्य कलाकारों की 23 जून तक पेंटिग्स की क्लॉसेज चलेंगी।

Home / Jaipur / Summer Classes: बच्चे घर बैठे ज्वॉइन कर सकेंगे Free Online Hobby Classes

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो