scriptSurya In Rohini Nakshatra सूर्य के प्रभाव से इन लोगों का पंद्रह दिनों तक बना रहेगा वर्चस्व | Sun In Rohini Nakshatra Navtapa 2021 Nautapa 2021 Date Nautapa date | Patrika News
जयपुर

Surya In Rohini Nakshatra सूर्य के प्रभाव से इन लोगों का पंद्रह दिनों तक बना रहेगा वर्चस्व

Surya Graha Gochar 2021 Planetary Positions Surya Graha In Rohini Nakshatra Sun Transit Impact On Zodiac Signs Sun Transit Impact On Rashi Surya Gochar 2021 Sun Transit 2021 Nautapa Kab Se hai Nautapa Kab Tak hai
 

जयपुरMay 27, 2021 / 05:03 pm

deepak deewan

Sun In Rohini Nakshatra Navtapa 2021 Nautapa 2021 Date Nautapa date

Sun In Rohini Nakshatra Navtapa 2021 Nautapa 2021 Date Nautapa date,Sun In Rohini Nakshatra Navtapa 2021 Nautapa 2021 Date Nautapa date,Sun In Rohini Nakshatra Navtapa 2021 Nautapa 2021 Date Nautapa date

जयपुर. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक कहा गया है. सूर्य देव के गोचर में परिवर्तन हुआ है, 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आ गए हैं। सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का व्यापक प्रभाव होगा। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आ जाने से प्राय: गर्मी बढ़ जाती है हालांकि कुछ जगहों पर तापमान में कमी भी आती है। सभी 12 राशियों पर भी इसका शुभ-अशुभ असर पड़ेगा।

ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि सूर्य नवग्रहों के राजा हैं। उनके नक्षत्र परिवर्तन करने से व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ लोग के व्यवहार में आक्रामकता बढ सकती है। जिनकी कुंडली में सूर्य का प्रबल प्रभाव है या सूर्य की दशा—अंतर्दशा आदि चल रही है उनका आत्मबल बढ़ेगा। खासतौर पर सिंह राशिवालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
ऐसे लोगों को नई और अहम जिम्मेदारी मिल सकती है या नया कामकाज शुरू हो सकता है। बड़े पदों पर आसीन ऐसे लोगों के दायित्व में बदलाव होने की भी संभावना है। प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज में सकारात्मक बदलाव होने की संभावना है। सबसे खास बात यह है कि सूर्य के रोहिणी में होने से बीमारियों के प्रकोप में खासी कमी आ सकती है।
कुंडली में सूर्य शुभ हो, कारक हो, बलवान हो तो शुभ फल प्राप्त होंगे। सूर्य की स्थिति कमजोर रहने से इस अवधि में सरकारी कामकाज संबंधी विवाद हो सकते हैं। इसके साथ ही सेहत संबंधी परेशानी भी बढ़ सकती है। सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर तांबे के बर्तन से सूर्य को जल चढ़ाएं। पानी में लाल चंदन और लाल फूल मिलाकर सूर्य को चढ़ाएं।

Home / Jaipur / Surya In Rohini Nakshatra सूर्य के प्रभाव से इन लोगों का पंद्रह दिनों तक बना रहेगा वर्चस्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो