scriptभीख मंगवाने के लिए बालक का किया था अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जयपुर

भीख मंगवाने के लिए बालक का किया था अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार

विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बालक के अपहरण के मामले में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बालक को दस्तयाब कर लिया।

जयपुरApr 22, 2024 / 09:58 pm

Lalit Tiwari

जयपुर।
विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बालक के अपहरण के मामले में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बालक को दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने भीख मंगवाने के लिए बालक का अपहरण किया था।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि अम्बावाडी जैम नर्सिंग होम के पास रहने वाली उड़ीसा निवासी तुलसी मुण्डा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 20 अप्रेल को मानसरोवर काम करने गई थी। छह साल के बेटे को घर छोड़ गई थी। जहां अन्य बच्चों के साथ वह खेल रहा था। खेलने के दौरान वह जैम नर्सिंग होम से बाहर आ गया और गुम हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पुलिस ने दो आरोपियों को चिन्हित कर चौमूं निवासी कालूराम के रुप में पहचान की। पुलिस ने चौमू निवासी कालूराम और मुख्य आरोपी मण्डावरा फागी निवासी रामौतार को गिरफ्तार कर उसके पास से बालक को दस्तयाब कर लिया।
भीख मंगवाने के लिए किया था अपहरण
थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपियों ने बालक का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया था। आरोपी पूर्व में थाना फागी में चोरी में गिरफ्तार हो चुका है। उसके बाद वह गांब छोड़कर घुमंतु रहने लगा।

Home / Jaipur / भीख मंगवाने के लिए बालक का किया था अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो