scriptमिलावट के खिलाफ युद्ध की हकीकत: कोई नहीं बता रहा 90 लाख का घी असली है या नकली | The reality of war against adulteration: no one is telling 90 million | Patrika News
जयपुर

मिलावट के खिलाफ युद्ध की हकीकत: कोई नहीं बता रहा 90 लाख का घी असली है या नकली

खाद्य विश्लेषक का जवाब: प्रयोगशाला वैन चलाने वाला ड्राइवर ही नहीं है, दूदू पुलिस ने पहले पकड़ा था 1200 पीपों से भरा ट्रक

जयपुरOct 17, 2019 / 06:08 pm

Abrar Ahmad

food adultration

seized food

जयपुर. दूदू थाना पुलिस की ओर से पकड़ा गया 90 लाख रुपए का देसी घी असली है या नकली, इसका दो दिन बीतने के बाद भी पता नहीं चल सका है। इस अवधि में पुलिस स्वास्थ्य महकमे से लेकर रसद, खाद्य और जिला प्रशासन अधिकारियों के यहां गुहार लगाती रही। एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने कलक्टर को भी सूचित किया। अब पुलिस ही दबी जबान से बोल रही है कि दीपावली पर मिलावट खोरों के खिलाफ यह कारवाई कर कहीं उसने ही अपने गले में घंटी नहीं बांध ली हो। दूदू पुलिस ने मंगलवार रात धौलपुर से जोधपुर सप्लाई के लिए गए घी के 1200 पीपों से भरा ट्रक पकड़ा था। यह माल जोधपुर से वापसआ रहा था, क्योंकि जोधपुर में संबंधित व्यापारी ने इसे नकली कह लौटा दिया था। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दूदू में यह ट्रक पकड़ा। थाना पुलिस ने खाद्य विश्लेषक विभाग से भी संपर्क साधा, लेकिन जवाब मिला कि उनके यहां मोबाइल वैन चलाने वाला ड्राइवर ही नहीं है। इसके बाद रसद, चिकित्सा विभाग से संपर्क साधा गया, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला है।
ड्राइवर वैक्सिन की सप्लाई करने गया
मुख्य खाद्य विश्लेषक पंकज कुमार ने बताया कि उनके पास जो वाहन है, वह भारी है और उसे हर कोई नहीं चला सकता है। बीमारियों के चलते इस वाहन को चलाने वाला ड्राइवर राजस्थान में वैक्सिन की सप्लाई करने के लिए ट्रक लेकर गया है। दो-तीन दिन में उसके लौटने के बाद प्रयोगशाला वाहन सुचारू चलने लगेगा।
क्या बोले अफसर
जयपुर ग्रामीण डीएसओ को भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।-जगरूप सिंह यादव, जिला कलक्टर, जयपुर
—————–
संबंधित विभागों को घी की जांच के लिए अवगत करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
-शंकरदत्त शर्मा, एसपी ग्रामीण जयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो