जयपुर

घर-घर पहुंचेगा निरोगी राजस्थान का संकल्प, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिलाई शपथ

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जन-जागृति अभियान कार्यक्रम आयोजित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूली बच्चों को निरोगी राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई

जयपुरFeb 26, 2020 / 04:01 pm

pushpendra shekhawat

अविनाश बाकोलिया / जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ( SMS Medical College Jaipur ), स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन एवं रेयर डिजीज इनोवेशन जे.के. लोन अस्पताल ( JK Lone Hospital ) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जन-जागृति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लगभग 2700 विभिन्न स्कूलों के बच्चे, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी और चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने स्कूली बच्चों को निरोगी राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे आमजन को रोगमुक्त रहने और ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही दुर्लभ बीमारियों से बचाव का संदेश पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में सहभागी बनेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान, अंगदान और रेयर डिजीज से संबंधित जागरुकता पोस्टर और फोल्डर का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ( Health Minister Raghu Sharma ) ने कहा कि सरकार ने निरोगी राजस्थान के रूप में एक ऐसा अभियान चलाया है जो लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर रोगमुक्त रहने के लिए प्रेरित करेगा। आशा सहयोगिनियों, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित चिकित्सा विभाग की पूरी टीम और ग्राम स्तर पर बनाए जाने वाले स्वास्थ्य मित्रों के माध्यम से इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जाएगा।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि ये बच्चे ब्रांड एबेंसडर के रूप में निरोगी राजस्थान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभी 2700 स्कूली बच्चों ने अभियान की थ्रीडी फॉरमेशन बनाई।
यह भी पढ़ें : मिठाई की दुकानों के लिए जारी हुआ बड़ा आदेश, ट्रे पर लिखना होगा मैन्यूफैक्चर और एक्सपायर डेट

Home / Jaipur / घर-घर पहुंचेगा निरोगी राजस्थान का संकल्प, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिलाई शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.