scriptकोरोना अपडेट:देश में घटती नहीं दिख रही कोरोना की रफ्तार, 16,561 नए कोरोना पॉजिटिव मिले | The speed of Corona is not seen decreasing in the country | Patrika News
जयपुर

कोरोना अपडेट:देश में घटती नहीं दिख रही कोरोना की रफ्तार, 16,561 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

देश में 16,561 नए कोरोना पॉजिटिव मिले कोरोना के एक्टिव केस देश में 1,23,535 देश में 24 घंटे में कोरोना से 18,053 स्वस्थ कोरोना से अब तक देश में 4,35,73,094 ठीक कोरोना से 24 घंटे में देश में 49 मौतें देश में कोरोना से अब तक 5,26,928 मौतें देश में अब तक वैक्सीनेशन 2,07,47,19,034

जयपुरAug 12, 2022 / 01:09 pm

HIMANSHU SHARMA

Corona cases are not decreasing in India

Corona Case

जयपुर

देश में कोरोना की रफ्तार घटती नहीं दिख रही है। देश में अभी भी सवा लाख करीब एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के रेकॉर्ड के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16 हजार 561 नए कोरोना संक्रमित देश में मिले है। कोरोना से 24 घंटे में देश में 49 मौतें हुई है। जो चिंता का विषय है। भारत में फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 3 लाख 04 हजार 189 कोविड टेस्ट किए गए है। भारत ने अब तक 87.95 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 23 हजार 535 है। एक्टिव केस मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.28 प्रतिशत हैं। देश में कोरोना से अब तक 5,26,928 मौतें हुई है।
देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 4.88 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 5.44 प्रतिशत बताई गई है।

वहीं भारत की रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 18 हजार 53 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या महामारी की शुरुआत के बाद से अब 4,35,73,094 हो गई है।

207 करोड़ से अधिक टीके लगाए

भारत में लोगों को कोविड की 207 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था। इसी तरह 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए प्रिकॉशन डोज देने की शुरुआत 10 अप्रेल से हुई।
अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 207.47 करोड़ (2,07,47,19,034) से अधिक हो गया है। यह 2,75,59,030 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। केंद्र की ओर से राज्यों को अब तक198.60 करोड़ से अधिक टीके की खुराक उपलब्ध करवाई गई है।

Home / Jaipur / कोरोना अपडेट:देश में घटती नहीं दिख रही कोरोना की रफ्तार, 16,561 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो