scriptहोने लगा है मौसम में हल्का बदलाव | There is a slight change in the weather | Patrika News
जयपुर

होने लगा है मौसम में हल्का बदलाव

होने लगा है मौसम में हल्का बदलाव
हल्की ठंडी हवा चलनी शुरू

जयपुरOct 07, 2020 / 10:55 pm

Rakhi Hajela

राजधानी सहित प्रदेशभर में मानसून की विदाई के बाद अब मौसम में हल्का बदलाव होने लगा है। शाम के समय हल्की ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई है और रात के तापमान में भी गिरावट होने लगी है हालांकि दिन के समय तेज गर्मी अभी भी बनी हुई है। राजधानी जयपुर में भी दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ ही हुई है। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं अजमेर का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री, कोटा 36.6 डिग्री, डबोक 34.1 डिग्री, बाड़मेर 39.0 डिग्री, जैसलमेर 37.8 डिग्री, जोधपुर 37.8 डिग्री, बीकानेर 38.4 डिग्री, चूरू 40.0 डिग्री, श्रीगंगानगर 39.0 डिग्री, भीलवाड़ा 35.1 डिग्री, वनस्थली 37.2 डिग्री, पिलानी 39.1 डिग्री, सीकर 37.5 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 35.8 डिग्री और फलौदी 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी जयपुर में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री और 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
अब 8 अक्टूबर तक जमा करवा सकेंगे प्रवेश शुल्क
राजस्थान विश्वविद्यालय ने आज वरीयता सूची के आधार पर विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों, पीजी विभागों में प्रवेश
लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर तक जमा बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 6 अक्टूबर थी।
rajasthan-university.jpg
अब 8 अक्टूबर तक जमा करवा सकेंगे प्रवेश शुल्क IMAGE CREDIT: अब 8 अक्टूबर तक जमा करवा सकेंगे प्रवेश शुल्क
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो