scriptराजस्थान में फूटा कोरोना बम, इन 19 जिलों में सामने आए कोरोना रोगी | Today Morning total Corona positive is 224 in Rajasthan, | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में फूटा कोरोना बम, इन 19 जिलों में सामने आए कोरोना रोगी

राजस्थान में शनिवार को रिकॉर्ड 480 नए कोरोना रोगी सामने आने के बाद रविवार सुबह भी कोरोना बम फूटा।

जयपुरJul 05, 2020 / 11:29 am

santosh

corona_in_rajasthan.jpg

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को रिकॉर्ड 480 नए कोरोना रोगी सामने आने के बाद रविवार सुबह भी कोरोना बम फूटा। 19 जिलों में 224 मामले सामने आए और छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

सबसे ज्यादा 48 रोगी प्रतापगढ़ में सामने आए। इसके अलावा अजमेर में 7, अलवर में 23, बारां में 4, भरतपुर में 8, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 12, चूरू में 1, दौसा में 7, डूंगरपुर में 1, जयपुर में 31, जालोर में 18, झालावाड़ में 3, कोटा में 5, पाली में 33, राजसमंद में 6, टोंक में 3, उदयपुर में 4 और झुंझुनूं में 7 संक्रमित मिले। 224 नए कोरोना रोगी मिलने के बाद राजस्थान में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 19756 हो गई है। इनमें से एक्टिव केस 3640 है। वहीं चार और संक्रमितों की मौत के बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है।

दौसा में मिले 7 संक्रमित एक निजी बैंक के कर्मचारी हैं। अब तक शाखा प्रबंधक समेत 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल चुके है। प्रदेशभर में अब तक कुल 889355 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें से 19756 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 865371 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 4228 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। कोरोना से अब तक 15663 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 15351 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। रविवार सुबह 23 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 26 को अस्पताल से छुट्टी मिली।

Home / Jaipur / राजस्थान में फूटा कोरोना बम, इन 19 जिलों में सामने आए कोरोना रोगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो