scriptयातायात पुलिस ने बांटे मास्क | Traffic police distributed masks | Patrika News
जयपुर

यातायात पुलिस ने बांटे मास्क

कोरोना से बचाव के लिए बांटे जा रहे मास्क

जयपुरOct 20, 2020 / 10:55 pm

Lalit Tiwari

यातायात पुलिस ने बांटे मास्क

यातायात पुलिस ने बांटे मास्क

कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत यादगार तिराहे पर यातायात पुलिस और नगर निगम जयपुर ग्रेटर तथा हेरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में मास्क का वितरण किया गया। एडिशनल कमिश्नर द्वितीय राहुल प्रकाश, नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त दिनेश यादव, हेरिटेज के आयुक्त लोकबन्धु और पुलिस उपायुक्त यातायात आदर्श सिधु ने यादगार तिराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों, वाहन चालकों और आम लोगों को मास्क वितरण किया। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नकर राहुल प्रकास ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से एक संदेश है कि कोरोना की कोई वैकसीन नहीं है, फिलहाल मास्क ही वैक्सीन है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखना ही कारगर उपाय हैं। नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि आमजन से अपील है कि जब भी वे घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले। अपने मुंह, नाक को हाथों से नहीं छुए और बार बार साबुन से हाथ धोए। सेनेटाइजर का उपयोग करें। पुलिस उपायुक्त यातायात आदर्श सिधु ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की महत्वपूर्ण भूमिका है। यातायात पुलिसकर्मी प्रत्येक यातायात प्वाइंट पर वाहन चालकों और आमजन को मास्क का वितरण करेंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो