scriptकॉलेज शिक्षा में खुली तबादलों राह , 10 अक्टूबर तक देने होंगे आवेदन | Transfers open in college education, applications to be submitted by O | Patrika News
जयपुर

कॉलेज शिक्षा में खुली तबादलों राह , 10 अक्टूबर तक देने होंगे आवेदन

ऑनलाइन आवेदन ही किए जाएंगे स्वीकारकागजी आवेदन नहीं होंगे स्वीकार

जयपुरOct 03, 2020 / 12:44 pm

Rakhi Hajela

कॉलेज शिक्षा में खुली तबादलों राह , 10 अक्टूबर तक देने होंगे आवेदन

कॉलेज शिक्षा में खुली तबादलों राह , 10 अक्टूबर तक देने होंगे आवेदन

कॉलेज शिक्षा में खुली तबादलों राह
10 अक्टूबर तक देने होंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन ही किए जाएंगे स्वीकार
कागजी आवेदन नहीं होंगे स्वीकार
स्कूल शिक्षा के बाद अब कॉलेज शिक्षा में भी तबादला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज शिक्षा से जुड़े शिक्षक और कर्मचारी तबादले के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। कागजी आवेदन पत्र या कार्यालय में किसी भी स्तर पर उपस्थित होकर आवेदन करने वाले आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा। किसी भी कार्मिक की एक स्थान पर न्यूनतम ठहराव की अवधि यदि तीन साल से कम है तो ऐसे कार्मिक के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। प्रोबेशन पर चल रहे कार्मिक भी तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई
प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी 5 अक्टूबर तक जमा करवा सकेंगे फीस
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने जारी किए आदेश
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी अब 5 अक्टूबर तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दिया है। राज्य के दक्षिणी जिलों में संचार व्यवस्था के बाधित होने और कोविड 19 को देखते हुए आयुक्तालय ने यह निर्णय लिया है। विद्यार्थी ई मित्र कियोस्क पर 5 अक्टूबर तक शुल्क जमा करवा सकेंगे। एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की सूची 6 अक्टूबर को जारी की जाएगी। उन्हें विषय आवंटन और वर्ग निर्धारण 7 अक्टूबर को किया जाएगा।
कॉलेज शिक्षा में खुली तबादलों राह , 10 अक्टूबर तक देने होंगे आवेदन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो