scriptइस बॉलीवुड स्टार ने माना, सही मायने में कभी आॅडियंस को नहीं दिया गया क्रेडिट | Varun and Anushka came to Jaipur for promotion of 'Sui Thaaga'. | Patrika News
जयपुर

इस बॉलीवुड स्टार ने माना, सही मायने में कभी आॅडियंस को नहीं दिया गया क्रेडिट

फिल्म ‘सुई धागा’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा, पिंकसिटी में लॉन्च किया गाना ‘चाव लागा’

जयपुरAug 28, 2018 / 01:08 am

Aryan Sharma

Jaipur

इस बॉलीवुड स्टार ने माना, सही मायने में कभी आॅडियंस को नहीं दिया गया क्रेडिट

जयपुर. शरत कटारिया निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा’ के प्रमोशन के लिए सोमवार को लीड एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा जयपुर आए। यहां दोनों कलाकारों ने फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग ‘चाव लागा’ भी लॉन्च किया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों तेजी से बदलाव आ रहा है। कंटेंट बेस्ड सिनेमा को तवज्जो मिल रही है। हालांकि सही मायने में हमने कभी ऑडियंस को क्रेडिट नहीं दिया, लेकिन हमें उनके नजरिए का भी सम्मान करना चाहिए। ऑडियंस देखना चाह रही है, लिहाजा हम डिफरेंट जोनर की कहानियों को फिल्मों के जरिए प्रस्तुत कर पा रहे हैं। कंटेंट बेस्ड सिनेमा को लोगों तक पहुंचाने में इंटरनेट ने अहम भूमिका निभाई है।
किसी को भी अंडरएस्टिमेट नहीं करें
बकौल वरुण, ‘सुई धागा’ एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देती है। इसके साथ ही यह संदेश भी देती है कि किसी को भी अंडरएस्टिमेट नहीं करना चाहिए। जब रजनीकांत कंडक्टर से कॅरियर शुरू करके देश के सबसे बड़े एक्टर बन सकते हैं और चाय की दुकान पर काम करने वाला हमारे देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो कोई भी आम शख्स अपने सपनों को पूरा कर सकता है। यह देश को कनेक्ट करती फिल्म है और मेरे कैरेक्टर मौजी से दर्शक खुद को रिलेट भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने इंग्लैंड में एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर ही पढ़ाई की है, इसलिए इसकी इम्पॉर्टेंस को अच्छे से जानता हूं। हमने फिल्म में पुश्तैनी काम को नई पीढ़ी से जोडऩे का मैसेज भी दिया है।
सुई धागे की तरह सपने बुनेंगे
फिल्म में मौजी की पत्नी ममता का किरदार निभा रही अनुष्का ने कहा, ‘फिल्म में हम सुई धागे की तरह हैं और हम इसमें सपने बुनते नजर आएंगे। इसे हमने आम लोगों की विल पावर को सेलिब्रेट करते हुए ‘डिग्निटी ऑफ लेबर’ के मैसेज से जोड़ा है। फिल्म में मेरा कैरेक्टर ममता का है, जो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, लेकिन स्वाभिमान के लिए खड़ी होती है और पति को एक नई दिशा देती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो