scriptब्राजील ने चार देशों के लिए बदला वीजा नियम | visa | Patrika News
जयपुर

ब्राजील ने चार देशों के लिए बदला वीजा नियम

अमरीका, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक अब वीजा के बिना एक वैध पासपोर्ट के साथ 90 दिनों तक ब्राजील घूम सकते हैं।

जयपुरJun 19, 2019 / 03:19 pm

Kiran Kaur

visa

ब्राजील ने चार देशों के लिए बदला वीजा नियम

अमरीका, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्राजील ने एक बड़ा बदलाव किया है। इस परिवर्तन के मद्देनजर अब इन देशों के लोगों को ब्राजील एक्सपलोर करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी। इन चारों देशों के पर्यटक एक वैध पासपोर्ट के साथ 90 दिनों तक ब्राजील घूम सकते हैं। यहां तक कि वे इस अवधि को 180 दिनों तक बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें संघीय पुलिस से अनुमति लेनी होगी। यह नया नियम हाल में लागू हुआ है। इस कदम की घोषणा मार्च में ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो द्वारा व्हाइट हाउस की आधिकारिक यात्रा से पहले की गई थी। इस घोषणा के पीछे ब्राजील का मकसद अपने देश में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाना है। घोषणा के बाद से ही ब्राजील में अमरीका, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया, चारों देशों के पर्यटकों का रुझान बढ़ा है।
इस नई घोषणा के बाद मार्च में ऑस्ट्रेलिया से ब्राजील की उड़ानों के लिए सर्च पिछले वर्ष की तुलना में 36% अधिक थी। इसी तरह अमरीकियों ने भी ब्राजील के लिए 31 फीसदी अधिक फ्लाइट्स सर्च कीं। पिछले वर्ष दुनियाभर की एयरलाइंस ने ब्राजील के विभिन्न शहरों के लिए अतिरिक्त मार्ग शुरू किए थे। नवंबर 2018 में, ब्राजील की सबसे बड़ी एयरलाइन, जीओएल ने ब्राजील से मियामी और ऑरलैंडो के लिए नए सीधे मार्ग शुरू किए। वर्जिन अटलांटिक और नॉर्वे एयर ने भी लंदन से साओ पाउलो और रियो डि जिनेरियो के लिए क्रमश: नई उड़ानों की घोषणा की। ब्राजील ने देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले कुछ वर्षों में कई परिवर्तनों को लागू किया है। अमरीकन एयरलाइंस में कॉर्पोरेट संचार के निदेशक मार्था पैंटिन ने अमरीकी, कनाडाई, जापानी और ऑस्ट्रेलियाई आगंतुकों के लिए ब्राजील में बिना वीजा के यात्रा करने की अनुमति देने के इस फैसले का स्वागत किया है। वर्ष 2016 में रियो डि जिनेरियो में आयोजित हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान भी ब्राजील ने इन चारों देशों के यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से आवश्यक नियमों को समाप्त कर दिया था।

Home / Jaipur / ब्राजील ने चार देशों के लिए बदला वीजा नियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो