scriptयूं उड़ी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की धज्जियां | volition of lingdoh committe recommendation during university election | Patrika News
जयपुर

यूं उड़ी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की धज्जियां

देश को नई दिशा देने वाले युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए आज कैम्पस के किंग का आज चुनाव हो गया…

जयपुरAug 27, 2019 / 10:16 pm

prabhat

volition of lingdoh committe recommendation during university election

यूं उड़ी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की धज्जियां

देश को नई दिशा देने वाले युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए आज कैम्पस के किंग का चुनाव हो गया… . लेकिन इन सबके बीच इन कॉलेजों के बाहर आज सड़क अपना काला रंग छोड़ रंगबिरंगी चादर ओढ़े नजर आई। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें इन सड़कों पर टुकड़ों-टुकड़ों में उड़ती दिखी। पांच हजार रुपए में चुनाव कराने के नियमों के बीच ये पर्चे, बैनर हकीकत को आईना दिखाते रहे।
WATCH VIDEO –> यूं उड़ी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की धज्जियां

युवा इन्हें देखकर अनदेखा करते रहे और हर साल की तरह इस साल पर ना सिर्फ लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें अपना वजूद तलाशती रहीं बल्कि स्वच्छ जयपुर अभियान अपनी अहमियत खोता नजर आया। सबसे बड़ी दिक्कत ये की इन सभी घटनाओं के बाद भी ना कॉलेज या यूनिवर्सिटी प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई करता है और ना ही पुलिस इस पर किसी तरह का कोई एक्शन लेती है। ऐसा भी नहीं है कि ये पहली बार हुआ है। हर साल यही माहौल रहता है और इसी तरह की प्रशासनिक बेरुखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो