जयपुरPublished: Jul 26, 2023 01:40:51 pm
Akshita Deora
IMD Weather Update: घग्घर नदी में हरियाणा से आ रहे पानी का दबाव अब श्रीगंगानगर जिले में घग्घर बहाव क्षेत्र पर पड़ने लगा है। बहाव क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने से मंगलवार को कई 'जगह तटबंध टूट गए, जिससे सैकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलमग्न हो गई।
IMD Weather Update: घग्घर नदी में हरियाणा से आ रहे पानी का दबाव अब श्रीगंगानगर जिले में घग्घर बहाव क्षेत्र पर पड़ने लगा है। बहाव क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने से मंगलवार को कई 'जगह तटबंध टूट गए, जिससे सैकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलमग्न हो गई।
उधर, बाड़मेर में मंगलवार सुबह जमकर बरसात से सड़कें दरिया बन गईं। बाड़मेर में 57 मिमी यानी ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर के अलावा अजमेर में 25.2, जैसलमेर में 12, जालोर में 4, सिरोही में 3.5 व श्रीगंगानगर में 3.3 मिमी बरसात हुई। उदयपुर शहर में पांच घंटे में 45 मिमी (करीब दो इंच), पिछोला और सेई डेम पर 39-39 मिमी, मदार में 33 मिमी बरसात हुई। सिरोही के कई बांध लबालब हो गए। बीकानेर की कोलायत तहसील के बीठनोक गांव की रोही में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत हो गई।
*आज 25 जुलाई, वर्तमान में #गंगानगर, #हनुमानगढ़ के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। 25-26 जुलाई: #बीकानेर, #गंगानगर, #हनुमानगढ़, #चूरू व आसपास के क्षेत्रों कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/o5yCpMceOv
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) July 25, 2023
जारी रहेगा राज्य में बरसात का दौर तेज
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार तेज बरसात का दौर अभी जारी रहेगा। केंद्र ने बुधवार के लिए झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।