scriptWeather news : 20 शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम | Weather news: mercury of 20 cities less than 10 C | Patrika News
जयपुर

Weather news : 20 शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम

शीतलहर का असर जारीपांच जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट

जयपुरJan 14, 2021 / 09:41 pm

Rakhi Hajela

शीतलहर का असर जारी
पांच जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट
फतेहपुर जमाव बिंदु पर
माउंट आबू एक डिग्री सेल्सियस
पांच शहरों का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम
प्रदेश में पिछले एक महीने से ही शीतलहर का असर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के छह जिलों ं अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगागनर जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट दिया है। गुरुवार को 20 शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। वहीं पांच शहर ऐसे रहे जहां का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम था। सबसे कम तापमान फतेहपुर का पारा जमाव बिंदु पर रहा। वहीं माउंट आबू का पारा एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश के इन शहरों का तापमान रहा 5 डिग्री से कम
फतेहपुर शून्य डिग्री
माउंट आबू 1.0
चूरू 2.5
भीलवाड़ा 4.5
पिलानी 2.7
सीकर 2.0
प्रदेश के इन शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम
अजमेर 8.1
जयपुर 8.3
कोटा 8.8
जैसलमेर 9.0
जोधपुर 8.2
बीकानेर 8.7
वनस्थली 6.1
श्रीगंगानगर 5.5
चित्तौडगढ़़ 6.5
फलौदी 7.8
उदयपुर 5.2

Home / Jaipur / Weather news : 20 शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो