scriptWeather News : तीन दिन हीट वेव का यलो अलर्ट | Weather News: Yellow alert for three days heat wave | Patrika News
जयपुर

Weather News : तीन दिन हीट वेव का यलो अलर्ट

आज से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय10 जिलों में लू चलने की संभावनाबाड़मेर 43.3 डिग्री सेल्सियस

जयपुरApr 04, 2021 / 07:20 pm

Rakhi Hajela

जयपुर, 4 अप्रेल
सूरज की तीखी तपिश के बीच सोमवार से प्रदेश में नए नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे पारे में बढ़ोतरी होगी और प्रदेशवासियों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना होगा। इसके साथ ही लू चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने भी अगले तीन दिन प्रदेश में हीट वेव का यलो अलर्ट दिया है। सोमवार को पूर्वी राजस्थान में कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर और नागौर जिलों में कहीं कहीं हीट वेव चलने की संभावना है।
6 अप्रेल यानी मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अलवर, झालावाड़ और धौलपुर में हीट वेव का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में हीट वेव के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज आंधी चलने की संभावना है।
7 अप्रेल बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज आंधी चलने की संभावना है।
वहीं रविवार को भी कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, चित्तौडगढ़़, फलौदी, सवाई माधोपुर, करौली का दिन का तापमान 40.0 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर का 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई। रविवार को राजधानी का दिन का तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो गत दिन की तुलना में 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 39.5 20.0
जयपुर 38.6 21.6
कोटा 40.3 18.1
डबोक 39.0 16.4
बाड़मेर 43.3 22.9
जैसलमेर 42.7 22.4
जोधपुर 40.8 21.4
बीकानेर 41.2 23.8
चूरू 40.4 18.7
श्रीगंगानगर 38.8 16.3
भीलवाड़ा 39.6 15.0
वनस्थली 19.3
अलवर 39.0 18.2
पिलानी 39.3 16.7
सीकर 38.0 17.5
चित्तौडगढ़़ 40.7 16.9
फलौदी 42.8 24.2
सवाई माधोपुर 40.5 19.5
भरतपुर 39.6 16.4
धौलपुर 39.1 15.8
करौली 40.7

Home / Jaipur / Weather News : तीन दिन हीट वेव का यलो अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो