scriptWeather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, सिर्फ 3 घंटे में इन 13 जिलों में होगी बारिश | Weather Update Meteorological Department New Alert in just 3 hours Rajasthan these 13 districts rain thunder 30 KMPH Speed Winds | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, सिर्फ 3 घंटे में इन 13 जिलों में होगी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है कि राजस्थान के इन 13 जिलों में तीन घंटे के अंदर मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग का अलर्ट है कि 20-30 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

जयपुरApr 13, 2024 / 06:46 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_25.jpg

Weather Alert

weather update : मौसम बड़ी तेजी के साथ करवट बदल रहा है। चुनावी सरगर्मियों के बीच शनिवार से प्रदेश में पूरी तरह से विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है कि राजस्थान के इन 13 जिलों में तीन घंटे के अंदर मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग का अलर्ट है कि 20 – 30 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में चिलचिलाती धूप वाली भीषण गर्मी महसूस की गई। वहीं दक्षिणी राजस्थान में झमाझम बारिश हुई। शुक्रवार को जयपुर में तेज धूप रही। शुक्रवार को अंता बारां में 15, भीलवाड़ा में 2, चित्तौड़गढ़ में 1.1, डूंगरपुर में 3.5, कोटा में 0.4, सीकर में 7, उदयपुर में 0.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटे में राजस्थान को सबसे गर्म जिला बाड़मेर रहा। मौसम विभाग में साथ में यह चेतावनी जारी की है कि मेघ गर्जन और बारिश के वक्त सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

श्रीगंगानगर में पाकिस्तान से लगते क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – पीटीईटी को लेकर बड़ा अपडेट, टीचर बनना है तो चूके नहीं, अब आवेदन की है यह लास्ट डेट

राजस्थान के सबसे गरम जिले

बाड़मेर 42.2
पाली 41.3
जैसलमेर 40.2
श्रीगंगानगर 39.8
चूरू 39.6
सीकर 37.5
बीकानेर 39.5
अलवर 39.5
पिलानी 39.1
फतेहपुर 39.0
जोधपुर 39.0
जयपुर 37.1 (डिग्री सेल्सियस)।

यह भी पढ़ें – डोटासरा व गहलोत को ईडी जल्द करेगी गिरफ्तार, मदन दिलावर के इस बयान से लोग चौंके, जानें क्या है माजरा

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1779121235537866867?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो