7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीटीईटी को लेकर बड़ा अपडेट, टीचर बनना है तो चूके नहीं, अब आवेदन की है यह लास्ट डेट

Rajasthan PTET Big Update : प्री-टीचर्स एजुकेशन टेस्ट यानी पीटीईटी को लेकर बड़ा अपडेट। अब तक 3 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अगर अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तत्काल आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि इस तारीख को है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_ptet.jpg

Rajasthan PTET Big Update

Rajasthan PTET Big Update : राजस्थान के स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पीटीईटी का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। परीक्षा राज्य में दो वर्षीय और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। पीटीईटी (प्री-टीचर एजूकेशन टेस्ट) परीक्षा के समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है। हेल्पलाइन पर प्रतिदिन अभ्यर्थियों की सैकड़ों फोन काल्स प्राप्त हो रही हैं। ऑनलाइन आवेदन ptetvmou2004. com की वेबसाइट पर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रेल है।

अब तिथि बढ़ाना संभव नहीं

राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होती है। अत: इसके बाद आवेदन तिथि में वृद्धि किया जाना संभव नहीं होगा। अब तक तीन लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रवेश परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा शुल्क पांच सौ रुपए रखा गया है। ई-मित्र केन्द्रों से भी आवेदन भरे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - राजस्थान के इस जिले के ब्लैक ग्रेनाइट की दुनिया है दीवानी, इसने बदल दी है पूरे इलाके की किस्मत

यह भी पढ़ें - अब रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन होगी ट्रेस, पर कब लगेगा जीपीएस सिस्टम, जानें पूरा मामला


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग