जयपुरPublished: May 16, 2023 04:26:22 pm
Anand Mani Tripathi
Weather Update : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान और पंजाब के आसपास बनी चक्रवाती हवाओं ने राजस्थान को बड़ी राहत दी है। 16 मई से लेकर 20 मई तक मौसम में नमी बनी रहेगी। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं तेज आंधड़ चलेगी तो कई हल्की से मध्यम बारिश होगी।
weather update : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान और पंजाब के आसपास बनी चक्रवाती हवाओं ने राजस्थान को बड़ी राहत दी है। 16 मई से लेकर 20 मई तक मौसम में नमी बनी रहेगी। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं तेज आंधड़ चलेगी तो कई हल्की से मध्यम बारिश होगी। राजस्थान में तेज धूलभरी आंधी और कहीं कही पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि अगले तीन-चार दिन मौसम में नमी बनी रहेगी और प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश और आंधी आएगी। मौसम विभाग ने तात्कालिक यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, उदयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
इस बारिश और आंधी के बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि मानसून अपने समय से आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि मानसून तीन दिन की देरी से केरल के तट पर 4 जून तक दस्तक दे सकता है। इसके लिए जरूरी सभी सिस्टम वातावरण में मौजूद हैं। मारत में मानसून आने का समय 1 जून माना जाता है। ऐसे में यह तीन दिन की देरी से आ रहा है।