scriptwho was gangster Raju Theth sikar rajasthan full story | राजू ठेहट के गैंगस्‍टर बनने की पूरी कहानी, अपराध की दुनिया में यूं रखा था कदम | Patrika News

राजू ठेहट के गैंगस्‍टर बनने की पूरी कहानी, अपराध की दुनिया में यूं रखा था कदम

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2022 02:11:05 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Gangster Raju Theth News :राजू ठेहट ने वर्ष 2002 में हर्ष का शराब ठेका लिया था। यहीं से अवैध शराब का कारोबार शुरू कर दिया। शराब कारोबार को लेकर ही खूड़ी शराब ठेके पर गंभीर मारपीट की गई।

gangster_raju_theth.jpg
Gangster Raju Theth News : जयपुर। राजू ठेहट ने वर्ष 2002 में हर्ष का शराब ठेका लिया था। यहीं से अवैध शराब का कारोबार शुरू कर दिया। शराब कारोबार को लेकर ही खूड़ी शराब ठेके पर गंभीर मारपीट की गई। इस दौरान जानी दुश्मन रहे बलबीर बानुड़ा के परिवार ने ही राजू ठेहट को अपनी सूनी हवेली में रखा था। तब तक बलबीर बानुड़ा, मुकेश सौंथलिया, हरि बानुड़ा आदि एक ही गिरोह में थे। लेकिन वर्ष 2005 में राजू ठेहट व इसके साथियों ने जीणमाता शराब ठेके को लेकर विजयपाल की हत्या कर दी थी। विजयपाल बलबीर बानुड़ा का सालालगता था। इसके बाद से बलबीर बानुड़ा व राजू ठेहट के बीच दुश्मनी बढ़ गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.