scriptअनजान से मदद मांगना महंगा पड़ा,एटीएम बदलकर खाते से निकाले रुपए | Withdraw money from ATM account by changing | Patrika News
जयपुर

अनजान से मदद मांगना महंगा पड़ा,एटीएम बदलकर खाते से निकाले रुपए

दूसरा एटीएम कार्ड थमा बदमाश निकाल ले गया 20 हजार रुपए

जयपुरJun 14, 2020 / 06:01 pm

santosh

ATM Fraud

एटीएम फ्रॉड


जयपुर
राजस्थान के जयपुर जिले में शातिर बदमाश ने वयक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का शिकार हुए वयक्ति को एटीएम के बाहर खड़े अनजान से मदद मांगना महंगा पड़ गया। इस बदमाश ने एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने से एटीएम कार्ड बदल लिया और चपत लगा दी। घटना मुहाना थाना इलाके की है। जहां एक बदमाश द्वारा एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 20 हजार रूपए निकालने का मामला सामने आया है।मुहाना थाने के प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि श्याम विहार कॉलोनी निवासी रामखिलाड़ी शनिवार दोपहर को रामपुरा रोड स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ पर जरुरत के लिए रुपए निकलवाने गया था। वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति से पीड़ित ने रुपए निकलवाने के लिए मदद मांगी तो व्यक्ति ने एटीएम कार्ड को मशीन में लगाकर सिक्योरिटी कोड पूछ लिया। इसके बाद पीड़ित से कह दिया कि आपके एटीएम में कुछ परेशानी है,इसलिए अभी पैसा नहीं निकल सकता। वहीं बदमाश ने इसी दौरान पीड़ित का कार्ड बदल लिया। पैसे नहीं निकलने पर पीड़ित घर आ गया। लेकिन घर पहुंचने के साथ ही उसके मोबाइल पर पहले तो 15 हजार और फिर पांच हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। तो उसने बैंक में जाकर अपना कार्ड दिखाया तो वह गलत निकला। इसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
-हिमांशु शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो