जयपुर

शिक्षा विभाग में कार्यरत अभियंताओं की विशेष कार्यशाला आज

( rajasthan education departement ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं की सोमवार को एक दिवसीय विशेष कार्यशाला ( workshop of engineers ) का आयोजन आमेर में किया जाएगा। कार्यशाला का शुभारम्भ शिक्षा राज्य मंत्री ( rajasthan education minister ) गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगें।

जयपुरDec 09, 2019 / 12:44 am

abdul bari

workshop of engineers working in education department in jaipur

जयपुर।
( Rajasthan education departement ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं की सोमवार को एक दिवसीय विशेष कार्यशाला ( WORKSHOP of engineers ) का आयोजन आमेर में किया जाएगा। कार्यशाला का शुभारम्भ शिक्षा राज्य मंत्री ( Rajasthan Education minister ) गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगें।

इन मामलों पर होगी चर्चा


शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ( Minister Govind Singh Dotasara ) ने बताया कि प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही इस इस विशेष कार्यशाला में विभाग के 250 अभियंताओं को विद्यालय भवन निर्माण गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण, भवन की सुरक्षित सरचनात्मक डिजाईन, जैण्डर संवेदनशील जलवायु सापेक्ष शौचालयों के निर्माण एवं रख-रखाव, जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के संबंध में भी विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अधीक्षण अभियंता रिछपाल सिंह ने बताया कि कार्यशाला में स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग की सचिव मंजू राजपाल, स्कूल शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़, राज्य परियोजना निदेशक अभिषेक भगोटिय भी भाग लेंगे। कार्यशाला में अभियंताओं को वर्तमान में निर्मित किये जा रहे भवनों के तकनीकी पहलुओं के संबंध में सुदृढ किया जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें…

बिजनेसमैन के अपहरण के बाद पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, चार घंटे में बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया, चार गिरफ्तार


शराब के नशे में बस चालक ने की कुचलने की कोशिश, तो पुलिसकर्मियों ने छलांग लगाकर बचाई जान

पड़ोसी के घर नहाने आए किशोर की बिगड़ी नियत, नाबालिग से किया बलात्कार का प्रयास

Home / Jaipur / शिक्षा विभाग में कार्यरत अभियंताओं की विशेष कार्यशाला आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.