script1,415 रिपोर्ट प्राप्त, पहली बार आंकड़ा पॉजिटिव 400 पार | 1,415 reports received, first time figure crosses positive 400 | Patrika News
जैसलमेर

1,415 रिपोर्ट प्राप्त, पहली बार आंकड़ा पॉजिटिव 400 पार

-993 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

जैसलमेरApr 29, 2021 / 09:07 pm

Deepak Vyas

1,415 रिपोर्ट प्राप्त, पहली बार आंकड़ा पॉजिटिव 400 पार

1,415 रिपोर्ट प्राप्त, पहली बार आंकड़ा पॉजिटिव 400 पार

जैसलमेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे को 1 हजार 415 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें इसमें 422 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 993 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि 422 पॉजिटिव केसेज में से 84 पॉजिटिव केस ब्लॉक जैसलमेर, 66 पॉजिटिव केस ब्लॉक सम, 119 पॉजिटिव केस पोकरण ग्रामीण क्षेत्र, 74 पॉजिटिव केस पोकरण शहरी क्षेत्र व 79 पॉजिटिव केस जैसलमेर शहरी क्षेत्र के है। 182 जने हुए कोरोना से रिकवर
जिले में आगामी 1 अप्रेल से 27 अप्रेल तक की अवधि में 182 जने कोरोना से रिकवर हो गए है।
विवाह समारोह में कोविड गाइडलाइन की पालना कराने व सूची पेश करने के निर्देश
जैसलमेर. जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी ने जिले में 30 अप्रैल, 2 व 4 मई को अत्यधिक विवाह समारोह को मध्यनजर से उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ़ व भणियाणा के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण को निर्देशित किया कि वे अपने.अपने क्षेत्र में विवाह समारोह की सूचना एकत्रित कर निर्धारित प्रपत्र में तत्काल भेजें। जिला मजिस्ट्रेट मोदी ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विवाह आयोजन का सक्षम अधिकारी-कर्मचारियों से निरीक्षण करवाएं एवं यदि कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पाई जाए तो विवाह आयोजन स्थल के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो