scriptनई सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य शुरू | 1. The work of laying new sewerage line of 0 crore started | Patrika News
जैसलमेर

नई सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य शुरू

-सभापति ने कहा- लाइन समस्या का होगा समाधान

जैसलमेरJan 26, 2022 / 09:05 am

Deepak Vyas

नई सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य शुरू

नई सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य शुरू

-गफूर भट्टा-गीता आश्रम-हनुमान चौराहा में बिछाने की कवायद
जैसलमेर. शहर के वार्ड 8, 9 व 10 गफूर भट्टा मैन रोड से मलका प्रोल, गीता आश्रम चौराहा व हनुमान चौराहा तक नगरपरिषद की ओर से नई सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला व आयुक्त शशिकांत शर्मा की उपस्थिति में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। सभापति कल्ला ने बताया कि नगरपरिषद बोर्ड शहर के विकास कार्यों, आमजन की समस्याओं के निराकरण व मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने में निरंतर प्रयासरत है। विकास कार्य की इस कड़ी में नगरपरिषद की ओर से वार्ड 8, 9 व 10 गफूर भट्टा मुख्य मार्ग से मलका प्रोल, गीता आश्रम चौराहा व हनुमान चौराहा तक लगभग 1 करोड़ &0 लाख की लागत से 2100 मीटर लंबी 24 इंची व 12 इंची की नई सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकास कार्य के बाद गफूर भट्टा के सभी वार्डों को सीवरेज लाइन से जोड़ा जा सकेगा। गफूर भ_ा मैन रोड, गीता आश्रम व हनुमान चौराहे पर जल भराव की समस्या व ओवरफ्लो की समस्या का समाधान हो सकेगा।
इस दौरान पार्षद देवीसिंह, प्रकाश कुमार व चंदनाराम भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही वार्डों की अन्य समस्याओं व सीवरेज मीसिंग लिंक के संबंध में चर्चा की। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मौके पर अधिकारियों को संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पार्षद देवीसिंह, प्रकाश कुमार व चंदनाराम भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही वार्डों की अन्य समस्याओं व सीवरेज मीसिंग लिंक के संबंध में चर्चा की। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मौके पर अधिकारियों को संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो