scriptचुनाव के लिए 207 प्रत्याशियों ने पेश किए 208 नामांकन | 207 candidates submitted 208 nominations for the election | Patrika News
जैसलमेर

चुनाव के लिए 207 प्रत्याशियों ने पेश किए 208 नामांकन

जैसलमेर. पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति नाचना क्षेत्र की 16 तथा पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 6 अक्टूबर को होंगे। पंच व सरपंच के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हुई।

जैसलमेरSep 27, 2020 / 08:21 pm

Deepak Vyas

चुनाव के लिए 207 प्रत्याशियों ने पेश किए 208 नामांकन

चुनाव के लिए 207 प्रत्याशियों ने पेश किए 208 नामांकन

जैसलमेर. पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति नाचना क्षेत्र की 16 तथा पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 6 अक्टूबर को होंगे। पंच व सरपंच के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 175 प्रत्याशियों द्वारा 177 नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किए गए। इसी तरह पंचायत समिति क्षेत्र के 122 वार्ड में वार्ड पंच के चुनाव के लिए 289 प्रत्याशियों द्वारा वार्ड पंच पद के लिए 289 नामांकन पेश किए। पंचायत समिति नांचना क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 115 प्रत्याशियों द्वारा 116 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किए। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र के 118 वार्ड में वार्ड पंच के चुनाव के लिए 324 प्रत्याशियों द्वारा वार्ड पंच पद के लिए 327 नामांकन पेश किए। पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 207 प्रत्याशियों ने 208 नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किए। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र के 154 वार्ड में वार्ड पंच के चुनाव के लिए 345 प्रत्याशियों द्वारा वार्ड पंच पद के लिए 345 नामांकन पेश किए। सहायक निदेशक सांख्यिकी एवं प्रभारी सांख्यिकी प्रकोष्ठ डॉ. धनसिंह राजपुरोहित ने यह सांख्यिकी सूचना प्रदान की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा रविवार को प्रात: 10 बजे से होगी। नाम वापसी भी रविवार को ही अपराह्न 3 बजे तक होगी। नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा।

Home / Jaisalmer / चुनाव के लिए 207 प्रत्याशियों ने पेश किए 208 नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो