script30 पंचायतों में 210 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य, 145 वार्डपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित | 210 candidates in 30 panchayats trying their luck, 145 wardpunches ele | Patrika News
जैसलमेर

30 पंचायतों में 210 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य, 145 वार्डपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

30 पंचायतों में 210 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य- 145 वार्डपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

जैसलमेरSep 22, 2020 / 08:49 pm

Deepak Vyas

30 पंचायतों में 210 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य, 145 वार्डपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

30 पंचायतों में 210 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य, 145 वार्डपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

पोकरण. पंचायत चुनाव 2020 के अंतर्गत पंचायत समिति भणियाणा क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव होने है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा प्रत्याशियों की ओर से प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। आगामी 28 सितम्बर को 30 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। गौरतलब है कि भणियाणा पंचायत समिति क्षेत्र में 32 ग्राम पंचायतें है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान शनिवार को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रत्याशियों की ओर से अपने नामांकन पत्र जमा करवाए गए तथा रविवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद कजोई व खुमाणसर दो ग्राम पंचायतों में सरपंचों व वार्डपंचों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। ऐसे में अब शेष रही 30 ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर को मतदान होगा। जिसके लिए प्रत्याशियों की ओर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है।
सरपंच व वार्डपंच पदों के लिए 210 प्रत्याशी मैदान में
पंचायत समिति भणियाणा के निर्वाचन अधिकारी व उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बताया कि दो ग्राम पंचायतों में सरपंचों व वार्डपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो जाने के बाद अब 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव शेष रहे है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 87 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार समिति क्षेत्र के कुल 198 वार्डों में से 145 वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। ऐसे में अब 53 वार्डों में 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे है।
ये हो चुके निर्विरोध निर्वाचित
उपखंड अधिकारी विश्रोई ने बताया कि ग्राम पंचायत कजोई में अनुसूचित जाति के जवाराराम तथा ग्राम पंचायत खुमाणसर में अनुसूचित जनजाति के पेमाराम को सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। अब शेष रही पंचायतों में आगामी 28 सितम्बर को मतदान होगा।
इन 30 ग्राम पंचायतों में 87 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
निर्वाचन अधिकारी विश्रोई ने बताया कि ग्राम पंचायत तेलीवाड़ा में दो, सोहनपुरा में तीन, मानासर में चार, पदमपुरा में तीन, भीखोड़ाई जूनी में दो, मेकूबा में तीन, लूणाकल्लां में चार, प्रभुपुरा में तीन, स्वामीजी की ढाणी मेें तीन, राजगढ़ में दो, रातडिय़ा में तीन, नेतासर में तीन, चांदनी मेघासर में तीन, सरदारसिंह की ढाणी में दो, बागथल में दो, फलसूण्ड में तीन, खेलाणा में दो, भैंसड़ा में छह, दांतल में चार, बेतीना में तीन, भणियाणा में तीन, ओला में चार, खींवसर द्वितीय में दो, गुंदाला में दो, भुर्जगढ़ में दो, झाबरा में चार, बलाड़ में तीन, बांधेवा में तीन, भीखोड़ाई नई में दो तथा ग्राम पंचायत जालोड़ा पोकरणा में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो