scriptजमामंदी खातों में 53 अशुद्धियां शुद्ध, 84 नकलें लोगों को उपलब्ध कराई | 53 inaccuracies in the deposit accounts corrected, 84 copies made avai | Patrika News
जैसलमेर

जमामंदी खातों में 53 अशुद्धियां शुद्ध, 84 नकलें लोगों को उपलब्ध कराई

-ग्राम पंचायत खंींवसर में प्रशासन गांवों के संग शिविर

जैसलमेरNov 23, 2021 / 12:32 pm

Deepak Vyas

जमामंदी खातों में 53 अशुद्धियां शुद्ध, 84 नकलें लोगों को उपलब्ध कराई

जमामंदी खातों में 53 अशुद्धियां शुद्ध, 84 नकलें लोगों को उपलब्ध कराई


जैसलमेर. ग्राम पंचायत खंींवसर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में उप जिला प्रमुख डॉ. बीके बारूपाल, जिलापरिषद सदस्य अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, सरपंच पप्पू कंवर के साथ ही शिविर प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन जब्बरसिंह चारण, विकास अधिकारी डॉ. सीएस कामठे, नायब तहसीलदार महेन्द्र खत्री, समाजसेवी कंवराजसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। उप जिला प्रमुख डॉ. बारूपाल के साथ ही अन्य जन प्रतिनिधियों ने शिविर का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने की बात कही। उन्होंने शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की ओर ेसे लगाए गए काउण्टरों पर जाकर ग्रामीणों के लिए निपटाए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने पात्रा लोगों को सहायता से भी लाभान्वित किया। शिविर प्रभारी जब्बरसिंह चारण ने बताया कि शिविर के अवसर पर राजस्व विभाग की ओर से जमामंदी खातों में 53 अशुद्धियों को शुद्ध किया गया, वहीं 84 नकलें लोगों को उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही 77 जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया। एक बंटवारे का प्रकरण निस्तारित किया गया। विकास अधिकारी डॉ. सीएस कामठे ने बताया कि शिविर के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से 115 आवासीय पटट्े जारी कर लोगों को असली आवास का हक प्रदान किया गया। इसके साथ ही 13 नए जॉब कार्ड जारी किए गए। इसी तरह 15 जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रा जारी किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 38 स्वीकृतियां जारी की गई तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय के लिए 22 नाम जोड़े गए। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र का पटट जारी किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में घुमंतु जाति के दो परिवारों को आवास के पटट्े जारी किए गए। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 68 लोगों के कोविड के टीके लगाए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार के तहत 14 आवेदन पत्रा जारी किए गए तथा दो विशेष योग्यजनों को वॉक स्टीक प्रदान की गई।

Home / Jaisalmer / जमामंदी खातों में 53 अशुद्धियां शुद्ध, 84 नकलें लोगों को उपलब्ध कराई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो