scriptजैसलमेर जिले में 84 पॉजिटिव, फिर बढ़ी संक्रमण दर | 84 positive in the district, then the infection rate increased | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर जिले में 84 पॉजिटिव, फिर बढ़ी संक्रमण दर

– सभी रेपिड एंटीजन टेस्ट आए नेगेटिव

जैसलमेरJan 26, 2022 / 09:05 am

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले में 84 पॉजिटिव, फिर बढ़ी संक्रमण दर

जैसलमेर जिले में 84 पॉजिटिव, फिर बढ़ी संक्रमण दर

जैसलमेर। जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण की दर में उतार-चढ़ाव निरंतर जारी है। एक दिन पहले जहां १० प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर से महज ३२ जने संक्रमित पाए गए थे वहीं मंगलवार को यह दर बढक़र १६.२१ प्रतिशत हो गई और ५१८ सेम्पल्स की जांच में कुल ८४ जने पॉजिटिव पाए गए। वैसे बीते दिनों के दौरान विभाग ने सेम्पलिंग में कमी कर दी है। इसी वजह से संक्रमण का आंकड़ा तीन की बजाए दहाई के दायरे में आ गया है। सोमवार को जैसलमेर व पोकरण शहरों में शून्य संक्रमित पाए गए थे वहीं मंगलवार को २७ जने शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव आए। दूसरी ओर १०२ जनों का रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया जिनमें सभी नेगेटिव मिले। जिले में सबसे ज्यादा ३२ जने सम के ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद २७ जने जैसलमेर शहर में, १३ जैसलमेर ग्रामीण व १२ पोकरण ग्रामीण में संक्रमित मिले। ६८ जने रिकवर घोषित किए गए।
शहरभर में संक्रमण
मंगलवार को सीवी सिंह कॉलोनी में सबसे ज्यादा ५ जने संक्रमित पाए गए। वहीं गांधी कॉलोनी में ४, गफूर भ_ा, अम्बेडकर कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी में २-२, जीएडी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, मैनपुरा, कुम्हार पाड़ा, सांवल कॉलोनी, आरपी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, यूनियन चौराहा, अचलवंशी कॉलोनी, सूली डूंगर तथा भैया पाड़ा में एक-एक जना संक्रमित पाया गया है। एसबीआइ बैंककर्मी के पॉजिटिव आने से लगातार दूसरे दिन बैंक में कामकाज बंद रखा गया।
शिविर में 149 जनों का किया उपचार
पोकरण. मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मंगलवार को खुमाणसर गांव में शिविर का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने बताया कि शिविर में डॉ.परमेश्वर चौधरी, डॉ.तुलछाराम, डॉ.ओमप्रकाश, डॉ.कामिनी गुप्ता, एसएन नामा सहित चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की ओर से यहां आए 149 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया गया। साथ ही 48 प्रकार के खून आदि की जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को राजमथाई गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Home / Jaisalmer / जैसलमेर जिले में 84 पॉजिटिव, फिर बढ़ी संक्रमण दर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो