scriptVideo: पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार | Accused of strangling wife arrested | Patrika News

Video: पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: May 08, 2021 08:52:07 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

Video: पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

Video: पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में फलसूंड पुलिस ने सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि हसन खान निवासी मसुरिया ने गत 4 मई को सूचना दी थी कि उसकी ***** रसमी उर्फ रसमत की उसके बहनोई ने हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर फलसूंड थानाधिकारी मय जाब्ता सुरतान खान निवासी मसुरीया के घर के पहुंचे, जहां घर के पास आक की झाडि़य़ों में हसन खान की रसमी उर्फ रसमत का शव पड़ा था। हसन खान ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बहनोई वहिद खान एक दिन पहले रात में उसकी के पास आया था, बाद में गला घोंटकर हत्या करके चला गया। थानाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर और मौके पर कार्रवाई के लिए मृतका का मेडीकल बोर्ड से पीएम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया। हसन खान की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने जांच शुरू की।
यूं चढ़ा पुलिस के हत्थे
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में प्रकरण में आरोपी वहिद को गिरफ्तार करने के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और अति-शीघ्र दस्तयाबी के लिए निर्देश दिए गए। फलसूंड थानाधिकारी भंवरलाल की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रकरण में आरोपी वाहिद उर्फ वहिद पुत्र आमदीन निवासी सोढाणियों की ढाणी की तलाश बांधेवा, राजमथाई, मसुरीया, नई भीखोड़ाई, फलसूण्ड, शिव, बाड़मेर, धोरीमन्ना, सांचौर, गुड़ामालानी, बालोतरा व जोधपुर एरिया में तत्परता से की गई। वहिद उर्फ वाहिद के रहवासी घर व निकट रिश्तेदारों के यहां आरोपी की दस्तयाबी के लिए जगह-जगह हर-संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान मुखबिर से इत्तला मिली कि आरोपी अभी अपने घर पर आया हैं, जो मध्यप्रदेश की तरफ जाने की फिराक में है। इस पर आरोपी को दस्तयाब करने के लिए थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई मय सहायक उप निरीक्षक अजीतसिंह व हेड कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश तथा कांस्टेबल देवाराम, रामलाल, जितेन्द्रसिंह, सूरजपालसिंह तथा साइबर सैल से मुकेश बीरा व भीमरावसिंह से तकनीकी सहयोग प्राप्त कर तुरंत ईतलानुसार दबीश देकर वहिद उर्फ वाहिद को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। आरोपी वाहिद उर्फ वहिद को संबंधित न्यायालय में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी से हत्या के कारणों को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो