scriptअमृतं जलम् अभियान के तहत गड़ीसर के आगोर में 500 बीघा क्षेत्र मलबा और झाडिय़ों से मुक्त | Amritam jalam:500 bigha area free from debris and rugs of Gadhisar | Patrika News
जैसलमेर

अमृतं जलम् अभियान के तहत गड़ीसर के आगोर में 500 बीघा क्षेत्र मलबा और झाडिय़ों से मुक्त

-अमृतं जलम् कार्यक्रम में आम और खास की उत्साहपूर्वक हिस्सेदारी- भामाशाहों के सहयोग से गड़ीसर सरोवर में अपूर्व कार्य

जैसलमेरMay 20, 2019 / 11:15 am

Deepak Vyas

jaisalmer

अमृतं जलम् अभियान के तहत गड़ीसर के आगोर में 500 बीघा क्षेत्र मलबा और झाडिय़ों से मुक्त

जैसलमेर. राजस्थान पत्रिका की ओर से अमृतं जलम् कार्यक्रम का रविवार को जैसलमेर जिले में महाआगाज किया गया। जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब के आगोर क्षेत्र समेत अन्य तालाबों व नाडियों की दशा बदल गई। गड़ीसर में भामाशाहों की ओर से उपलब्ध करवाई गई जेसीबी मशीनों से समूचे आगोर क्षेत्र में 500 बीघा जमीन को मलबा और अवांछनीय झाडिय़ों से मुक्त करवाया गया। जैसलमेर में पहली बार सुबह 6 बजे शुरू हुआ अमृतं जलम् कार्यक्रम सायं 6 बजे तक चला। जिला कलक्टर नमित मेहता, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने पत्रिका के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे जलस्रोतों के संरक्षण की दिशा में अहम कार्य संभव हो सकेगा। नगरपरिषद के आयुक्त सुखराम खोखर की अगुआई में परिषद के तमाम अधिकारी और कार्मिक दिनभर अभियान में जुटे रहे।
हर कदम उठा गड़ीसर की ओर
रविवार प्रात: 6.30 बजे से गड़ीसर का मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से लगता कैचमेंट एरिया जनभागीदारी से भरने लगा। देखते ही देखते वहां सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ जैसलमेर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग और सरकारी महकमों के प्रतिनिधि वहां पहुंचने लगे। पत्रिका के अभियान में भामाशाहों के सहयोग से करीब एक दर्जन जेसीबी मशीनें वहां पहुंची और देखते ही देखते गड़ीसर के आगोर क्षेत्र में लगे मलबे के ढेरों व सघन झाडिय़ों की सफाई होने लगी।
इनकी रही भागीदारी
अमृतं जलम् कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ विश्नोई, उपखंड अधिकारी अजय, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाश व्यास, अधिशासी अभियंता आरके शर्मा, भूजल अधिकारी डॉ. एनडी इणखिया, सीमाजन कल्याण समिति के जिलामंत्री शरद व्यास, बीएफएल के अभियंता महेंद्र बिस्सा, प्रदेश कांग्रेस सचिव उम्मेदसिंह तंवर, स्वर्णनगरी विचार मंच के संयोजक महेश व्यास, सम कैम्प एंड रिसोट्र्स वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष कैलाश व्यास, कमलेश छंगाणी, भाजपा नेत्री समता व्यास, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, अनिल व्यास, वीरसिंह तेजमालता, मेघराज परिहार, जैसलमेर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके व्यास, गायत्री परिवार के जेपी व्यास और बाबूदान चारण, होटल व्यवसायी गाजी खान, हड़वंतसिंह पिथला, जैसलमेर टूरिस्ट गाइड वेलफेयर सोसायटी के नरेंद्र छंगाणी और हरीश गिरि, रूपचंद सोनी, उपेंद्र आचार्य, स्काउट एवं गाइड, इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप के संजय हर्ष, मुकेश बारूपाल, नेमीचंद, अभिषेक व्यास, जैनाराम सत्याग्रही, पंकज केवलिया, प्रेमाराम आदि ने भागीदारी निभाई
सीसुब के जवानों ने बहाया पसीना
सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के उपमहानिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार 119 बटालियन के जवानों ने 2 आइसी आरएस त्रिवेदी और कपिल चौहान के नेतृत्व में गड़ीसर स्थित टीलों की प्रोल के भीतर साफ-सफाई की और बाद में वे आगोर क्षेत्र में श्रमदान करने पहुंचे। इस मौके पर निरीक्षक पीके तोमर, उपनिरीक्षक बीपी यादव, एएसआइ केएस यादव, रणजीतसिंह सहित अन्य कार्मिक शामिल हुए।
मोहनगढ़. राजस्थान पत्रिका के आह्वान पर मोहनगढ़ के गंगासागर तालाब में अमृतं जलम् अभियान चलाया गया। श्रमदान के दौरान तालाब के आवक क्षेत्र से अवांछित झाडिय़ों की कटाई की। श्रमदान में पुलिस, उपनिवेशन विभाग, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, 128वीं पैदल वाहिनी (प्रा.से.) पर्यावरण राज रिफ के अधिकारियों व जवानों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत की ओर से जेसीबी मशीन से सफाई करवाई गई। श्रमदान के बाद तालाब का स्वरूप निखर आया। श्रमदान में ग्राम पंचायत मोहनगढ़ के सरपंच दोस्त अली सांवरा, उपसरपंच चन्द्रवीर सिंह भाटी, थानाधिकारी अमर सिंह रतनू, एएसआई प्रयागा राम सहित अन्य कार्मिक, पर्यावरण राज रिफ के सूबेदार भानू प्रताप सिंह व अन्य राइफलमैन उपनिवेशन नायब तहसीलदार हाबू लाल मीणा, भू अभिलेख निरीक्षक सवाई सिंह, दशरथ मीणा, पटवारी मांगीलाल मीणा, डॉ. हरि सिंह धायल, जगदीश प्रसाद गांधी, अंजना लोहिया, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, केशरा राम माली, अमृत गिरी, महेन्द्र गिरी, रफीक सांवरा, नवाब खां, नारू राम भाट, प्रशांत लोहिया, हेमन्त गांधी ने सहयोग किया।
डाबला. अमृतं जलम् के तहत डाबला स्थित खोड़ाई तालाब में सुबह युवाओं ने श्रमदान किया। पायतान से रेत व पानी के साथ बहकर आए कचरे व बबूल की झाडयि़ों की कटाई कर साफ सफाई की गई। डाबला सरपंच रमेश कुमार सुथार, भीमसिंह झाला, आदित्यसिंह झाला, अर्जुनसिंह चौहान, सगतसिंह चौहान, सवाईसिंह भाटी, आदि ने कार्य में भाग लिया।

Home / Jaisalmer / अमृतं जलम् अभियान के तहत गड़ीसर के आगोर में 500 बीघा क्षेत्र मलबा और झाडिय़ों से मुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो