scriptशिक्षकों के स्थानांतरण से गुस्साए विद्यार्थियों ने विद्यालय पर जड़े ताले ,किया विरोध प्रदर्शन | Angry Students hit locks on school for transfer of teachers | Patrika News
जैसलमेर

शिक्षकों के स्थानांतरण से गुस्साए विद्यार्थियों ने विद्यालय पर जड़े ताले ,किया विरोध प्रदर्शन

-शिक्षकों के स्थानांतरण निरस्त करवाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों का विरोध जारी
-जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने समझाइश का किया प्रयास

जैसलमेरSep 21, 2018 / 07:44 am

Deepak Vyas

jaisalmer

शिक्षकों के स्थानांतरण से गुस्साए विद्यार्थियों ने विद्यालय पर जड़े ताले ,किया विरोध प्रदर्शन

जैसलमेर. जैसलमेर स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो व्याख्याताओं के स्थानांतरण से नाराज विद्यार्थियों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताले जडकऱ विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय स्टाफ के अलावा किसी विद्यार्थी को भीतर नहीं जाने दिया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। व्याख्याताओं के तबादले निरस्त किए जाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। विधायक छोटूसिंह भाटी और पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी के साथ प्रषासन, पुलिस और षिक्ष् ाा विभागीय अधिकारियों ने विद्यार्थियों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन उनका विरोध जारी रहा।इस बीच विद्यालय में भौतिक विज्ञान के नए व्याख्याता ने जॉइन कर ली व गणित के व्यवस्था के लिए लगाए गए शिक्षक भी पहुंच गए।
सुबह से विरोध में जुटे विद्यार्थी
गुरुवार स्कूल समय से पहले ही विरोध करने वाले छात्र-छात्राएं गोपा विद्यालय के बाहर जमा हो गए। उन्होंने मुख्य द्वार पर ताले जड़ दिए और नारेबाजी करने लगे। विद्यालय के शिक्षकों तथा अन्यस्टाफ सदस्यों को प्रवेश करने दिया गया, लेकिन 9वीं, 10वीं के सभी तथा 11वीं व 12वीं के अन्य संकायों के विद्यार्थियों को भी बाहर ही रोक लिया गया। नगरपरिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर के साथ एबीके कॉलेज छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्रसिंह और एबीवीपी के कई कार्यकर्ता विरोध की अगुवाई कर रहे थे। कुछ विद्यार्थियों के अभिभावक भी विरोध में डटे रहे। उन्होंने अलवर स्थानांतरित किए गए व्याख्याताओं विक्रमसिंह जंगा तथा सतीशचंद्र मिश्रा के तबादला आदेश निरस्त करवाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।
समझाइश काम नहीं आई
नाराज विद्यार्थियों को समझाने के लिए जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी विद्यालय के बाहर धरना देकर बैठे विद्यार्थियों के बीच पहुंचे।उन्होंने बताया कि उनकी ओर से तबादले निरस्त करवाने के लिए तुरंत सिफारिश कर दी गई तथा उच्चाधिकारियों से बात भी की गई है। उनसे पहले पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास, पुलिस कोतवाल देरावरसिंह, तहसीलदार विरेंद्रसिंह भाटी, प्रधानाचार्य नवलकिशोर गोयल ने भी विद्यार्थियों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने। गोपा विद्यालय में भौतिकी के नवपदस्थापित व्याख्याता नंदलाल मीणा ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया तथा बालिका विद्यालय से गणित के शिक्षक आजाद पुरोहित को व्यवस्थार्थ यहां लगा दिया गया है। गौरतलब है कि गोपा विद्यालय के दो व्याख्याताओं के तबादले अलवर जिले में कर दिए जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है। बुधवार को इस संबंध में कैंडल मार्च भी निकाला गया था।

Home / Jaisalmer / शिक्षकों के स्थानांतरण से गुस्साए विद्यार्थियों ने विद्यालय पर जड़े ताले ,किया विरोध प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो