script24 घंटे बाद सुचारू हुआ रेल मार्ग | Anya and Arya reached Jaisan after crossing the seven seas | Patrika News
जैसलमेर

24 घंटे बाद सुचारू हुआ रेल मार्ग

-जेठा-चांधन रेल मार्ग पर पटरी से मालगाड़ी े डिब्बे उतरने से बाधित था रेल यातायात

जैसलमेरJan 26, 2022 / 07:30 pm

Deepak Vyas

24 घंटे बाद सुचारू हुआ रेल मार्ग

24 घंटे बाद सुचारू हुआ रेल मार्ग

24 घंटे बाद सुचारू हुआ रेल मार्ग

-जेठा-चांधन रेल मार्ग पर पटरी से मालगाड़ी े डिब्बे उतरने से बाधित था रेल यातायात

जैसलमेर/लाठी. जिले के जेठा-चांधन रेल मार्ग पर मालगाड़ी से डिब्बे उतरने से बाधित रेल यातायात 24 घंटे बाद सुचारू हो पाया। गौरतलब है कि कई ट्रेनो का आवागमन बंद होने से रेलयात्री परेशान थे। रेलवे अधिकारियों की निगरानी में पटरियो का मरम्मत कार्य किया जा रहा था। करीब 24 घंट बाद पटरियों के मरम्मत का कार्य पूर्ण हुआ और इसके बाद ट्रेनों का पुन संचालन सुचारू हुआ। गौरतलब है कि सरहदी जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में गत मंगलवार सुबह मालगाड़ी के डिब्बे एकाएक पटरी से उतर जाने से हड़कम्प मच गया था। हादसे में 15 वैगन को नुकसान भी पहुंचा। एकाएक जब यह हादसा हुआ तो पटरी भी टूट गई और मालगाड़ी में भरा लाइम स्टोन इधर-उधर बिखर गया। ऐसे में समीप आवागमन भी बाधित हो गया। यह संयोग रहा कि हादसा निर्जन क्षेत्र में हुआ, जहां कोई व्यक्ति नहीं होने से संभावित हादसा टल गया। जेठा-चांधन रेल मार्ग पर पटरी से मालगाड़ी के उतरने से रेलों की आवाजाही रोक दी गई थी और रेल मार्ग भी बाधित हो गया। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर आने वाली लालगढ़ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, वहीं लालगढ़-जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर और जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन को केवल फलौदी तक ही संचालित करने की व्यवस्था की गई। पटरियों को दुरुस्त कर मौके से मालगाड़ी को हटाने की कवायद की गई और इसके बाद रुट की बंद ट्रेनें फिर से सुचारू हो सकी, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Home / Jaisalmer / 24 घंटे बाद सुचारू हुआ रेल मार्ग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो