script…बाबा तेरी जय बोलेंगे, नाचते गाते हर दिन रामदेवरा पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु | Baba Ramdev Ji Ka Mela, Baba Ramdev fair Latest News In Hindi | Patrika News
जैसलमेर

…बाबा तेरी जय बोलेंगे, नाचते गाते हर दिन रामदेवरा पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु

Baba Ramdev fair Latest News: रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव का 635वां अंतरप्रांतीय मेला जारी है।

जैसलमेरSep 06, 2019 / 03:51 pm

santosh

Baba Ramdev Ji Ka Mela 2019

जैसलमेर। Baba Ramdev fair Latest News: रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव का 635वां अंतरप्रांतीय मेला जारी है। पदयात्रियों के जत्थे बाबा के जयकारे लगाते हुए रामदेवरा पहुंच रहे हैं। मेला मैदान और आसपास के स्थानों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

 

Savitri Temple Pushkar: माता सावित्री के मंदिर में उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़

 

इन दिनों गांव से जुड़ने वाली सभी सड़कों पर पदयात्रियों की रेलमपेल है। प्रतिदिन हजारों पदयात्री ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते रामदेवरा ( Baba Ramdev mela ) पहुंच रहे हैं। 20 से 25 दिनों तक लगातार पदयात्रा करने के बाद भी उनका जोश एवं उत्साह देखते ही बन रहा है।

 

Watch: प्रेमियों को मिलाने वाले गणेशजी, राजस्थान में है प्रसिद्ध इश्किया गजानन मंदिर

 

मेले ( Baba Ramdev fair 2019 ) के दौरान इन दिनों मध्यरात्रि के बाद ही श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी कतारें लग जाती हैं। रात्रि एक बजे के बाद लगने वाली कतारें नोखा धर्मशाला तक पहुंच जाती हैं। तड़के तीन बजे मंदिर के द्वार खुलते ही श्रद्धालु बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करते हैं ।

 

इको फ्रेंडली गणेश जी! पर्यावरण को बचाने के लिए राजस्थान में यहां शुरू हुई अनूठी पहल

 

अब तक लाखों श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर चुके हैं। हरियाणा और पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु अपने साथ छह फीट ऊंचे कपड़े के घोड़े लेकर आ रहे हैं, जो आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

 

धारीवाल ने किया राजस्थान में बनाई जा रही दुनिया की सबसे ऊंची शिव मूर्ति का अवलोकन

 

मेले में किसी भी तरह की कोई अप्रिय वारदात नहीं हो, इसके लिए पुलिस की ओर से पर्याप्त जाब्ता तैनात किया गया है। लाइनों के पास, मंदिर परिसर, मेला चौक, रामसरोवर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। मंदिर की छत पर भी एहतियात के तौर पर हथियारों के साथ पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

Home / Jaisalmer / …बाबा तेरी जय बोलेंगे, नाचते गाते हर दिन रामदेवरा पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो