scriptजैसलमेर के इन गाँवो में भामाशाह डिजिटल योजना -2018 शिविरों का आयोजन आज से,लगाए शिविर प्रभारी | Bhamashah Digital Planning-2018 camps today in Deva and Sonu village | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर के इन गाँवो में भामाशाह डिजिटल योजना -2018 शिविरों का आयोजन आज से,लगाए शिविर प्रभारी

जिले में भामाशाह डिजिटल परिवार योजना -2018 के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में शामिल परिवार, जिन्हें राशन मिलता है, उन्ही परिवारों को योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में 500-500 रुपए महिला मुखिया के भामाशाह बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है।

जैसलमेरSep 17, 2018 / 08:25 am

Deepak Vyas

jaisalmer

जैसलमेर के इन गाँवो में भामाशाह डिजिटल योजना -2018 शिविरों का आयोजन आज से,लगाए शिविर प्रभारी

जैसलमेर. जिले में भामाशाह डिजिटल परिवार योजना -2018 के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में शामिल परिवार, जिन्हें राशन मिलता है, उन्ही परिवारों को योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में 500-500 रुपए महिला मुखिया के भामाशाह बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है। यह प्रोत्साहन राशि उक्त परिवारों को स्मार्ट मोबाइल फोन एवं इंटरनेट सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रदान की जा रही है। जिला भामाशाह प्रबंधक एवं जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी कार्य के लिए जिले में कार्यरत विभिन्न मोबाईल ऑपरेटरों के सहयोग से जिले के विभिन्न अटल सेवा केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन रखा गया है। शिविर के आयोजन लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को शिविर प्रभारी लगाया गए है।
जिला कलक्टर कसेरा के अनुसार शिविर के लिए निर्धारित भामाशाह शिविर कार्यक्रम के अनुसार 17 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र देवा तथा सोनू, 18 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र रामदेवरा, अटल सेवा केन्द्र डिडानिया, अटल सेवा केन्द्र कनोई तथा अटल सेवा केन्द्र दामोदरा में कैम्प आयोजित होंगे। इसी प्रकार 20 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र लोहारकी, अटल सेवा केन्द्र सादा, अटल सेवा केन्द्र लखा और अटल सेवा केन्द्र भाडली में शिविरों का आयोजन होगा। इसके साथ ही 22 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र अमरसागर, अटल सेवा केन्द्र रुपसी, अटल सेवा केन्द्र उण्डा एवं रामा में शिविर रखे गए हैं। आदेश के अनुसार 23 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र देवीकोट, अटल सेवा केन्द्र सांगड़, अटल सेवा केन्द्र काणोद व अटल सेवा केन्द्र हड्डा और 24 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र खेतोलाई, अटल सेवा केन्द्र ओढ़ाणिया, अटल सेवा केन्द्र नोख और अटल सेवा केन्द्र टावरीवाला में भामाशाह डिजिटल शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह से शिविर आयोजन की अगली कड़ी में 25 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र देवीकोट, अटल सेवा केन्द्र रासला, अटल सेवा केन्द्र नेहड़ाई तथा अटल सेवा केन्द्र बांकलसर में कैम्प का आयोजन होगा। इसी क्रम में आगामी 26 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र चेलक, अटल सेवा केन्द्र देवड़ा, अटल सेवा केन्द्र चिन्नू तथा अटल सेवा केन्द्र व मदासर में शिविर होंगे। शिविर के कार्यक्रम के अनुसार 27 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र छत्रैल, अटल सेवा केन्द्र धोलिया में, 28 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र चौक, अटल सेवा केन्द्र सनावड़ा अटल सेवा केन्द्र डांगरी और अटल सेवा केन्द्र रिवड़ी में कैम्प रखा गया है। इसी प्रकार 29 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र खुहड़ी, अटल सेवा केन्द्र म्याजलार , अटल सेवा केन्द्र ऊजलां तथा अटल सेवा केन्द्र माण्डवा में शिविरों का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि ये शिविर सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बज तक संचालित रहेंगे। उन्होंने इन नियुक्त किए गए इन सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे प्रतिदिन षिविर प्रगति के संबंध में रिपोर्ट तत्काल तैयार कर जिला स्तर पर गठित किए भामाषाह नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी डॉ. बीएल मीना को आवश्यक रुप से भिजवाएंगे।

Home / Jaisalmer / जैसलमेर के इन गाँवो में भामाशाह डिजिटल योजना -2018 शिविरों का आयोजन आज से,लगाए शिविर प्रभारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो