scriptटूटी रपट व सड़क की करवाई मरम्मत, सुचारु हुआ आवागमन | Broken report and road repair, smooth movement | Patrika News
जैसलमेर

टूटी रपट व सड़क की करवाई मरम्मत, सुचारु हुआ आवागमन

– पुन: आवागमन हुआ सुचारु

जैसलमेरAug 03, 2020 / 09:10 am

Deepak Vyas

टूटी रपट व सड़क की करवाई मरम्मत,  सुचारु  हुआ आवागमन

टूटी रपट व सड़क की करवाई मरम्मत, सुचारु हुआ आवागमन

पोकरण . क्षेत्र के राजमथाई से सुभाषनगर जाने वाले मार्ग पर सड़क व रपट के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद रविवार को उसकी मरम्मत करवाई गई। जिससे ग्रामीणों का आवागमन पुन: सुचारु हुआ। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व क्षेत्र में तेज बारिश के कारण राजमथाई से सुभाषनगर जाने वाली सड़क व रपट पूरी तरह से टूटकर बिखर चुकी थी। जिसके कारण दोनों गांवों के ग्रामीणों का संपर्क कट हो गया और आवागमन बंद हो गया। इस संबंध में क्षेत्र के समाजसेवी खीमाराम सुथार की ओर से प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। उनकी सूचना के बाद भणियाणा उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रेमसुख व फलसूण्ड के नायब तहसीलदार चंदन पंवार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क की मरम्मत करवाने व आवागमन सुचारु करवाने के निर्देश दिए। जिस पर सहायक अभियंता प्रेमसुख व समाजसेवी खीमाराम सुथार की देखरेख में रविवार को जेसीबी मशीनों व ट्रैक्टरोंं से यहां रेत भरवाकर समतलीकरण किया गया और सड़क की मरम्मत कर आवागमन सुचारु किया गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो