scriptमस्टररोल में न नाम लिखा, न पारित करवाया और कर दिया भुगतान | Case of payment to 10 skilled artisans case to ps sankra pokaran jaisa | Patrika News
जैसलमेर

मस्टररोल में न नाम लिखा, न पारित करवाया और कर दिया भुगतान

– 10 कुशल कारीगरों को भुगतान करने का मामला आया सामने, जांच शुरू
 

जैसलमेरMar 28, 2024 / 08:26 pm

Deepak Vyas

मस्टररोल में न नाम लिखा, न पारित करवाया और कर दिया भुगतान

मस्टररोल में न नाम लिखा, न पारित करवाया और कर दिया भुगतान

पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मस्टररोल में बिना नाम लिखे और अधिकारियों से बिना पारित करवाए 10 कारीगरों को कुशल बताकर भुगतान करने का मामला सामने आया है इसको लेकर विकास अधिकारी की ओर से जांच शुरू की गई है। पंचायत समिति सांकड़ा मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी ने बताया कि ग्राम पंचायत केलावा में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत संचालित कार्य कचरा एकत्रीकरण, संग्रहण पृथकीकरण कार्य पर जारी कुशल श्रमिकों के मस्टररोल में कारीगरों के नाम बिना लिखे और मस्टररोल सक्षम अधिकारियों से पारित किए बिना ही कारीगरों को भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत केलावा में मनरेगा के तहत कचरा एकत्रीकरण कार्य, संग्रहण पृथकीकरण पर पखवाड़ा अवधि 1 अप्रेल 2023 से 15 अप्रेल 2023 तक कुशल श्रमिकों के लिए पंचायत समिति से जारी मस्टररोल में कारीगरों के नाम लिखे हुए नहीं है। साथ ही मस्टररोल सक्षम अधिकारियों से पारित भी नहीं करवाए गए। इसके बावजूद 10 कारीगरों के नाम की वेजलिस्ट जारी कर एफटीओ के माध्यम से भुगतान करवाने का मामला जानकारी में आया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Home / Jaisalmer / मस्टररोल में न नाम लिखा, न पारित करवाया और कर दिया भुगतान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो