scriptमंदिर के तोड़े ताले,चुराई नकदी व छत्तर | Cash and Chhattar stolen Break lock of temple in pokaran | Patrika News
जैसलमेर

मंदिर के तोड़े ताले,चुराई नकदी व छत्तर

पोकरण. क्षेत्र के माड़वा गांव में स्थित शाल्क्य कुलदेवी माता मंदिर के ताले तोडक़र अज्ञात चोरों ने नकदी व छत्तर चुरा लिए।

जैसलमेरMay 24, 2019 / 07:29 pm

Deepak Vyas

jaisalmer

मंदिर के तोड़े ताले,चुराई नकदी व छत्तर

जैसलमेर/पोकरण. क्षेत्र के माड़वा गांव में स्थित शाल्क्य कुलदेवी माता मंदिर के ताले तोडक़र अज्ञात चोरों ने नकदी व छत्तर चुरा लिए। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार माड़वा निवासी बाबूदान पुत्र नखतदान व नारायणदान ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि माड़वा गांव में जैमला जाने वाले मार्ग पर सिंहढ़ायच चारण समाज की कुलदेवी का मंदिर स्थित है। यहां चोरों ने ताले तोडक़र दानपेटी में रखी नकदी व एक चांदी का छत्तर चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 28 से
जैसलमेर. चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 28 मइ से 9 जून तक जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल ने बताया कि गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आशा सहयोगीनियों की ओर से ओआरएस वितरण तथा दस्त संबंधी जागरुकता, दस्त आदि के बारे में गहन चर्चा संबंधी गतिविधियों का आयोजन होगा। डॉ. बारुपाल ने बताया कि जिले में सेक्टर स्तर पर आगामी 25 मई 2019 को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर एएनएम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Home / Jaisalmer / मंदिर के तोड़े ताले,चुराई नकदी व छत्तर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो